logo

WhatsApp Amazing Feature : अब जोड़ पाएंगे 50 Groups व एक साथ 32 लोगों के साथ हो सकेगी वीडियो कॉल

WhatsApp New Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस (User Experience) को बेहतर करने के लिए एक से बढ़कर एक नए फीचर्स जारी करता है. हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (Instant Massaging Platform) ने Community फीचर पेश किया है, जहां यूजर्स 50 ग्रुप को एक साथ जोड़ पाएंगे.

 
WhatsApp Amazing Feature : अब जोड़ पाएंगे 50 Groups व एख साथ 32 लोगों के साथ हो सकेगी वीडियो कॉल

Best Chating Application: यह फीचर रोलआउट हो गया है और यूजर्स पड़ोस, स्कूल, पेरेंट्स और कामकाज के लिए बने अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप को एक साथ जोड़ सकते हैं. 

 

 

इसकी मदद से यूजर्स कई वॉट्सऐप ग्रुप के साथ एक ही जगह पर चैट कर पाएंगे. इसके अलावा मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 32 लोग मिलकर वीडियो कॉल कर सकते हैं.

 

 

यूजर्स के एक्सपीरिएंस को पूरी तरह बदलने के लिए कम्युनिटी फीचर में और भी कई अपडेट दी गई हैं. वॉट्सऐप ने इस फीचर को रोलआउट करना जारी कर दिया है. धीरे-धीरे यह फीचर सभी वॉट्सऐप यूजर्स के पास पहुंच जाएगा. 

 

 

यूजर्स इसके जरिए कमाल के यूजर एक्सपीरिएंस का फायदा उठा पाएंगे. आइए वॉट्सऐप कम्युनिटी बनाने का तरीका देखते हैं, और इससे जुड़ी 10 खास बातें जानते हैं.

 

 

WhatsApp Community बनाने का तरीका (How to Build WhatsApp Community)

  1. अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें.
  2. अब New Chat पर टैप करके New Community चुनें.
  3. Get Started पर .
  4. कम्युनिटी का नाम और उसकी जानकारी टाइप करें. इसका प्रोफाइल फोटो भी सेट करें.
  5. यहां ध्यान रखना जरूरी है कि सिर्फ 24 केरेक्टर के अंदर ही कम्युनिटी का नाम लिखा जा सकता है.
  6. कैमरे के आइकन पर टैप करके कम्युनिटी का आइकन चुनें.
  7. अब नए ग्रुप को एड करने या पहले से बने ग्रुप को एड करने के लिए Next पर टैप करें.
  8. अपनी कम्युनिटी में ग्रुप जोड़ने के बाद Create पर टैप करें. इसके बाद आपकी कम्युनिटी बन जाएगी.

 

Also Read This News...

 

 

नए फीचर से जुड़ी 10 खास बातें

  • अब वॉट्सऐप ग्रुप में 1,024 मेंबर जोड़ सकते हैं.
  • 32 यूजर्स के साथ वीडियो कॉल हो सकती है.
  • यूजर्स इन-चैट पोल का फायदा उठा सकते हैं.
  • कम्युनिटी फीचर में अलग से 50 ग्रुप जोड़ सकते हैं.
  • एक कम्यूनिटी ग्रुप में कुल 5,000 मेंबर ही हो सकते हैं.
  • कम्युनिटी का कोई भी मेंबर ग्रुप में जुड़ सकता है.
  • आपकी कम्युनिटी में एनाउंसमेंट के लिए एक ग्रुप होगा, जो अपने आप बन जाएगा.
  • कम्युनिटी के एडमिन इस फीचर की मदद से कम्युनिटी एनाउंसमेंट ग्रुप के हर मेंबर के पास कोई भी मैसेज भेज सकते हैं.
  • इमोजी रिएक्शन की तरह बड़ी साइज की फाइल शेयर करना और एडमिन डिलीट जैसे फीचर्स कम्युनिटी के लिए काफी बेहतर रहेंगे.
  • कम्युनिटी फीचर रोलआउट होना शुरू हो गया है. धीरे-धीरे यह फीचर हर वॉट्सऐप यूजर के पास होगा.

 

Also Read This News...

 

click here to join our whatsapp group