logo

कार बाजार में धमाल मचाने अगले हफ्ते लॉन्च हो रही हैं ये तीन शानदार कार, जानिए features !

New launching cars: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अप्रैल 2023 का अगला हफ्ता बेहद खास होने वाला है। इस हफ्ते में यहां तीन बड़ी कार लॉन्च होंगी। जानिए लिस्ट...
 
कार बाजार में धमाल मचाने अगले हफ्ते लॉन्च हो रही हैं ये तीन शानदार कार, जानिए features !

इस सूची में एमजी की ऑल-न्यू 4-सीटर, छोटी इलेक्ट्रिक कार - कॉमेट, मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर और सिट्रोएन की सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल हैं।(New launching cars) यहां हम आपको इन तीनों मॉडलों के बारे में कुछ अहम जानकारी दे रहे हैं। 

केंद्र सरकार की हरियाणा को बड़ी सौगात, हर ब्लाक में PM श्री स्कूल बनाने का किया वादा !


Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx (मारुति सुजुकी फ्रोंक्स) की लॉन्चिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है।(New launching cars) हालांकि, इसके अगले हफ्ते सड़कों पर उतरने की संभावना है। कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा है। जहां टर्बो पेट्रोल मोटर 100bhp का पावर और 147.6Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। 

वहीं, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 90bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टॉप-एंड अल्फा ट्रिम 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, लेदर वाले स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-टोन कलर्स और 16-इंच डायमंड कट एलॉय जैसे फीचर्स से भरपूर है। यह कार नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी और इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। 

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

MG Comet EV
नई MG Comet EV (एमजी कॉमेट ईवी) की कीमतों का एलान 26 अप्रैल, 2023 को किया जाएगी। यह 2-दरवाजों वाली, 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जो इंडोनेशिया में बेची जानेवाली वूलिंग एयर ईवी पर आधारित है।(New launching cars) इस मॉडल की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1631mm है और इसका व्हीलबेस 2010mm है, जो इसे देश की सबसे छोटी कार बनाता है। 

MG Comet अपने कॉम्पैक्ट डायमेंशन, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और बॉक्सी स्टांस के साथ बहुत खास दिखती है। इसके इंटीरियर की बात करें तो, EV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डुअल 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एपल ऑईपॉड जैसे कंट्रोल के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है।

कार निर्माता ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है।(New launching cars) रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 20kWh बैटरी पैक मिल सकता है जिससे 200 किमी से ज्यादा की रेंज मिलेगी। भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी को चुनौती देगी। 

 

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross कॉम्पैक्ट एसयूवी 27 अप्रैल, 2023 को डेब्यू करने के लिए तैयार है। मॉडल को CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसकी लंबाई लगभग 4.2-मीटर होगी और इसके डिजाइन एलिमेंट्स को C3 हैचबैक के साथ साझा किया जाएगा। दरअसल, इसका इंटीरियर लेआउट और फीचर्स भी इसके हैचबैक सिबलिंग के जैसे हो सकते हैं।
नई Citroen SUV को पावर देने वाला 1.2, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो C3 में भी इस्तेमाल किया जाता है।(New launching cars) यह इंजन 110bhp की पीक पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। शुरुआत में इसे सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता था। भारतीय बाजार में यह एसयूवी Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी कारों को टक्कर देगी। 

Discount deals ! 5 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Samsung का यह model, ग्राहकों ने लगाई लाइन!

click here to join our whatsapp group