logo

Tecno Camon 20 Series के जबरदस्त कैमरा फीचर्स से होगी लडकियाँ फैन! कंपनी ने दिया Ultimage नाम- जानें क्या है खास

Tecno Camon 20 Series: Tecno एक के बाद एक दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स मार्केट में उतार रहा है.  इस महीने Tecno Camon 20 Series को नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है.
 
Tecno Camon 20 Series

Tecno Camon 20 Series; Haryana Update Auto News: Tecno एक के बाद एक दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स मार्केट में उतार रहा है.  इस महीने Tecno Camon 20 Series को नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है. अब कंपनी इस सीरीज को मई के अंत तक इंडियन मार्केट में पेश कर देगी. इस सीरीज में मिलने वाले दमदार कैमरा फीचर्स को पेश करने के लिए कंपनी ने हाल ही में दिल्ली में Ultiate Imaging Technology कॉन्फ्रेंस की थी. कंपनी का दावा है कि इसके कैमरा यूजर्स को अलग तरह का एक्सपीरियंस दे सकते हैं. इस लाइनअप में 4 मॉडल Camon 20 Premier 5G, Camon 20 Pro 5G, Camon 20 Pro और Camon 20 शामिल हैं.  इस सीरीज में कैमरा से जुड़े 3 फीचर्स दिए हैं, जिसे ब्रांड अधिकारिक तौर पर 'Ultimage' कहता है. 

Tecno Camon 20 Series विधुत गाड़ियाँ
टेक्नो के इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनके कैमरा फीचर्स हैं. इनमें 3 कैमरा से संबंधित फीचर्स को जोड़ा गया है, जिसका नाम 'अल्टीमेज' रखा गया है. Tecno Ultimage को बेहतरीन इमेज एक्सपीरियंस के लिए पेश किया गया है. आइए जानते हैं क्या हैं ये फीचर्स.

Tecno Camon 20 Premier फीचर्स
6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 120Hz
रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल
MediaTek Helio Dimensity 8050 प्रोसेसर
8GB RAM और 512GB स्टोरेज
Android 13 
ट्रिपल कैमरा सेटअप 
50MP का प्राइमरी कैमरा 
108MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा
2MP का बोकेह कैमरा 
32MP सेल्फी कैमरा 

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here


5000mAh बैटरी
45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Tecno Camon 20 Series: मई एंड में लॉन्च होगी सीरीज 

टेक्नो ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि इस सीरीज को महीने के आखिरी तक लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि डेट रिवील नहीं हुई है. प्रेस रिलीज में मौजूद डिवाइसेस के हिसाब से देखा जाए, तो हो सकता है कि कंपनी प्रो वेरिएंट के 4G वर्जन को लॉन्च न करे. ऐसे में इंडिया में 4 की जगह 3 ही मॉडल पेश हो सकते हैं. 

Tecno Camon 20 Series: क्या हैं ये तीन फीचर्स
इस 3 कैमरा फीचर्स की बात करें तो इनका नाम अल्टीमेट स्टेबलाइजेशन, अल्टीमेट पोर्ट्रेट और अल्टीमेट नाइट शॉट है. इस तीनों फीचर्स को जोड़ने के लिए कंपनी ने सेंसर और AI प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इसका पहला और तीसरा फीचर केवल Tecno Camon 20 Premier 5G फोन में मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इन फीचर्स के लिए जरूरी हार्डवेयर सिर्फ इस फोन में मौजूद है. 

टेक्नो का ये फोन 50MP कैमरा, 1/1.56-इंच RGBW मुख्य सेंसर और सेंसर-शिफ्ट OIS सपोर्ट के साथ आता है. वहीं, पोर्ट्रेट फीचर सभी मॉडल्स में उपलब्ध है. एल्गोरिदम अपग्रेड के साथ फोन 5+ नए फिल्टर्स और इमेज रिपेयर फीचर के साथ आता है.

click here to join our whatsapp group