logo

Tata की इस SUV ने Innova-Scorpio की फुला दी सांसें, कभी बोलेरो को भी दे थी मात

किसी समय में टाटा की फ्लैगशिप एसयूवी रही सूमो एक बार फिर बाजार में दस्तक देने की तैयारी में है. कार को बेहतरीन लुक्स और इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा

 
tata sumo

एक समय ऐसा था जब 7 सीटर एसयूवी के नाम पर केवल टाटा सूमो का ही बोलबाला था. शहर हो या ग्रामीण इलाका टाटा सूमो पर लोग आंख बंद कर भरोसा करते थे. महिंद्रा की बोलेरो जैसी गाड़ी भी इसका मुकाबला करने में नाकाम साबित होती थी.

लेकिन फिर कंपनी ने इस एसयूवी के प्रोडक्‍शन को बंद कर दिया. हालांकि अब टाटा एक बार फिर सूमो को नए रूप रंग और इंजन के साथ बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. इस बार टाटा सूमो एक ग्रैंड एसयूवी के तौर पर इंडियन बाजार में दस्तक देगी.

नई टाटा सूमो की अब सीधी टक्कर महिंद्रा स्कॉर्पियो और इनोवा हाईक्रॉस से होने जा रही है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि अगले ऑटो एक्सपो में टाटा इस कार को शोकेस कर सकती है.

यह भी देखें : Vandana Singh Chauhan Success Story: बाहर जाने का नहीं मिला सपोर्ट फिर भी 8th रैंक पाकर बनीं IAS

दमदार होगा इंजन

सूत्रों के अनुसार कार डीजल और पेट्रोल इंजन में लॉन्च की जा सकती है. साथ ही इसे हाईब्रिड अवतार देने की भी बात सामने आ रही है. डीजल इंजन के साथ कार 140 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी. वहीं इसका माइलेज भी कंपनी 20 प्लस ही रखने की कोशिश करेगी. हालांकि इंजन या डिजाइन को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है.

यह भी देखें : Salad Tips: सलाद खाने के बाद भी नहीं घट रहा आपका वेट, समझे लीजिये आप कर रहे ये गलतियाँ

फीचर्स की होगी भरमार

नई टाटा सूमो में क्रूज कंट्रोल, ADAS, सनरूफ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, हैंड्स-फ्री मोबाइल फ़ोन रिसेप्शन, रूफ माउंटेड एसी, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही कंपनी इसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी.

click here to join our whatsapp group