logo

Tata's New Car Launched: सातवें आसमान पर पहुंचेगी टाटा मोटर्स की बिक्री, दिसंबर के बाद लॉन्च होने जा रही नई SUV

Tata Curvv Will Be Launched: आपको बता दें, की एसयूवी हैरियर और पंच का ईवी संस्करण पेश करे। पिछले दो वर्षों में, कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को CNG और इलेक्ट्रिक संस्करणों में बढ़ा दिया है। नेक्सन EV और CNG संस्करणों के साथ, जानिए पूरी डिटेल। 

 
Tata's New Car Launched

Haryana Update, Tata's New Car Launched: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की टाटा मोटर्स, देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी, अगले कैलेंडर और वित्त वर्ष में बिक्री के लिहाज से अच्छा रहेगा। कंपनी नए वाहनों के आगमन को इसकी वजह मानती है। कंपनी 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने की तैयारी में हैं। 

Tata Punch: कम कीमत में मार्केट में उतरी ये धाकड़ कार, जानें क्या है इसके खास फिचर्स

Tata Curvv होगा लॉन्च 
कंपनी भारत, दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए हैरियर और पंच के इलेक्ट्रिक संस्करण को लाने जा रही है। इसके साथ ही, कंपनी 2024 में नई SUV कर्व भी पेश करेगी। पिछले तीन वर्षों में कंपनी ने तीसरी एसयूवी लॉन्च की है। पंच एसयूवी को कंपनी ने अंतिम बार अगस्त 2021 में लॉन्च किया था। 

पंच और हैरियर का ईवी अवतार आएगा 
टाटा मोटर्स की योजना है कि अपने लोकप्रिय एसयूवी हैरियर और पंच का ईवी संस्करण पेश करे। पिछले दो वर्षों में, कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को CNG और इलेक्ट्रिक संस्करणों में बढ़ा दिया है। नेक्सन EV और CNG संस्करणों के साथ, कंपनी ने हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट को पेश किया है। कंपनी ने हाल ही में नेक्सन और नेक्सन EV पेश किए हैं। कुल मिलाकर, इन दोनों के लिए कंपनी को एक लाख से अधिक बुकिंग मिली है, जिसमें से 15,000 से अधिक EV संस्करण के लिए हैं। 

2026 तक 10 EV 
टाटा मोटर्स पेसेंजर के MD शैलेश चंद्रा ने इकोनॉमिक्स टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 2026 तक अपने पोर्टफोलियो में 10 EV मॉडल शामिल करने की कंपनी की योजना है। साथ ही, उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कम्पनी की बिक्री 2024 तक 10 प्रतिशत बढ़ जाएगी। 

Tata Electric Car: खत्म होगा इंतज़ार, इस तारीख को लॉन्च होगी ये Electric Car, जानें खास फीचर्स

click here to join our whatsapp group