logo

McLaren: भारत में लॉन्च हो चुकी है ये ज़बरदस्त स्पोर्ट्स कार

McLaren News:ब्रिटिश स्पीड और लक्ज़री का मिलन, भारतीय बाजार में .

 
MCLAREN

Haryana Update, New McLaren Car In India: मैकलारेन 750S स्पोर्ट्स कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। पिछले साल अप्रैल में यह गाड़ी पेश की गई थी। Mclaren 750S की कीमत 5.91 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। इसे कंपनी ने 2 वेरिएंट- कूपे और स्पाइडर में पेश किया है।

यह गाड़ी फेरारी 296 GTB और लेम्बोर्गिनी हुराकन को टक्कर देगी।

पावरट्रेन

Mclaren 750S में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन (ENGINE) दिया गया है, जो 740bhp की पावर (HORSEPOWER) और 800Nm का टॉर्क (TORQUE) जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (7-SPEED AUTOMATIC GEARBOX) से जोड़ा गया है। यह कार महज 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड (TOP SPEED) 331 किमी/घंटा है।

फीचर्स

इस गाड़ी में फुल नप्पा लेदर इंटीरियर (NAPPA LEATHER INTERIOR) , मैकलारेन कंट्रोल लॉन्चर सिस्टम (McLAREN CONTROL LAUNCHER SYSTEM) , बोवर्स (BOWERS) और विल्किंस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम (BOVILKINS-SOURCED MUSIC SYSTEM) , ऐपल कारप्ले (APPLE CARPLAY) और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी (ANDROID AUTO CONNECTIVITY) और वायरलेस चार्जिंग (wIRELESS CHARGING) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Upcoming Automobile: 4 नई SUV जो होंगी जनवरी में लॉन्च

click here to join our whatsapp group