logo

Mahindra Thar अब नए धाकड़ अवतार में देगी दस्तक, लॉन्च से पहले पहले ही इंटरनेट पर लीक डिटेल्स

Mahindra Thar: इंडियन मार्केट में रियल व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. हाल ही में कंपनी ने इसके RWD वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

 
Mahindra Thar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Mahindra Thar: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में बाजार में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Mahindra Thar के किफायती टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट को लॉन्च किया था .

अब ख़बर आ रही है, कि कंपनी इस एसयूवी को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) या BS6 फेज-टू के अनुसार नए इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है. लेकिन इस SUV के लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इसके डिटेल्स लीक हो गए हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- IAS Interview Questions : औरत का वो रूप जो सब देखते हैं लेकिन, उसका पति कभी नहीं देखता?

बता दें कि, आगामी 1 अप्रैल से देश भर में नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) लागू किए जाने की योजना है. इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां अपने व्हीकल लाइन-अप को इस नए नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट करने मे लगे हैं.

इंटरनेट पर लीक हुए डॉक्युमेंट के अनुसार Mahindra That को जल्द ही RDE मानदंड और E20 ईंधन-तैयार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ अपडेट किया जाएगा. मौजूदा समय में, इस SUV का 4x4 वेरिएंट 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है,

ये दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. वहीं महिंद्रा थार का रियल व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट में कंपनी ने 1.5-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 117bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 
 

Mahindra Thar

Mahindra Thar

बताया जा रहा है कि कंपनी महिंद्रा थार के साथ ही अपने अन्य एसयूवी मॉडलों को भी नए इंजन के साथ अपडेट करेगी. कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में एक्सयूवी 300, एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो क्लॉसिक, स्कॉर्पियो-एन, बोलेरो, बोलेरो नियो और मराजो एमपीवी शामिल हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Hair Care tips: ऐसी उंगलियों वाले लोगो के गंजे होने की संभावना ज्यादा, इनमे कहीं आप तो नहीं! पहचाने लक्ष्ण

Mahindra Thar का सस्ता वेरिएंट: 

कंपनी ने नई एंट्री-लेवल Mahindra Thar को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. Thar 2WD के केबिन में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर मिलता है और इसे स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर के दरवाजे के बीच कंट्रोल पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है.

बटन की बात करें तो यह ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आता है. हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर अनलॉक/लॉक जो कंट्रोल पैनल से सेंटर कंसोल पर रिपोजिशन किए गए हैं.

इसके अलावा, थार को Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउटसाइड मिरर (ORVM's) और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप मिलते हैं. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है.