logo

Mahindra Thar: अब महिंद्रा थार के 2 नये कलर वेरिएन्ट्स हुए लांच

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी ऑफ रोडर SUV थार 4x4 को दो नए रंगों में पेश किया है, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज शामिल हैं.
 
Mahindra Thar: अब महिंद्रा थार के 2 नये कलर वेरिएन्ट्स हुए लांच 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी ऑफ रोडर SUV थार 4x4 को दो नए रंगों में पेश किया है, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज शामिल हैं.

ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज पहले केवल थार के आरडब्ल्यूडी वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध था. जबकि व्हाइट कलर इस कार के लिए बिल्कुल नया है. ऑटोमोटिव ओईएम कोटिंग्स के बीएएसएफ कलर रिपोर्ट 2022 के अनुसार, सफेद कलर भारत सहित दुनियाभर में कारों के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कलर है.

यह भी पढ़े: Okinawa: 2.5 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

नहीं हुए हैं अन्य बदलाव

व्हाइट कलर की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने थार को भी व्हाइट कलर में पेश किया है. लेकिन इस कार के व्हील आर्च, ब्लैक विंग मिरर और रूफ, बंपर और प्लास्टिक क्लैडिंग को ब्लैक ही रखा जाएगा. नए कलर के अलावा इस एसयूवी में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अब 6 रंगों में है उपलब्ध

दो नए रंगों को मिलाकर अब महिंद्रा थार, छह पेंट स्कीमों के साथ बाजार में मौजूद है. जिसमें रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक, एक्वा मरीन, ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट शामिल हैं. इस SUV के 4x2 वर्जन की कीमतों में कंपनी ने इसी महीने बढ़ाया था, जिसमें 50,000 रुपये का इजाफा किया गया था. फिलहाल महिंद्रा थार की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से 16.49 लाख रुपये के बीच है.

यह भी पढ़े: Honda: अमेरिका और कनाडा में 5 लाख वाहन को किया रिकॉल, जानिए क्यों?

कितना है वेटिंग?

महिंद्रा थार के रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट के लिए मार्च 2023 तक वेटिंग पीरियड बढ़ते हुए 17 महीने के पार जा चुकी है. वहीं थार 4x4 वर्जन को बुक करने पर आपको डिलीवरी के लिए केवल 3-4 सप्ताह का ही इंतजार करना पड़ेगा.

किससे होता है मुकाबला?

महिंद्रा थार एसयूवी देश में फोर्स गुरखा से मुकाबला करती है, जबकि मारुति की 5 डोर जिम्नी भी जल्द ही इसे टक्कर देने के लिए बाजार में आ रही है. फोर्स गुरखा में एक 2.6 L का डीजल इंजन मिलता है.