logo

अगर आपके फोन की बैटरी हो जाती है जल्दी खत्म तो आप खरीद सकते है ये 6000mAh बैटरी वाले फोन

आज के समय में ज्यादा बैटरी चलने वाले फोन यूज किए जा रहे है. अगर आपको भी बड़ी बैटरी का फोन खरीदना है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं 6000mAh बैटरी वाले इन फोन के बारे में...
 
अगर आपके फोन की बैटरी हो जाती है जल्दी खत्म तो आप खरीद सकते है ये 6000mAh बैटरी वाले फोन

फोन का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि मोबाइल पुराना होने पर सबसे जल्दी इसकी बैटरी पर असर पड़ता है. कई बार बैटरी ड्रेन होने के चलते हमें परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. खासतौर पर अगर हम किसी काम से बाहर गए हो तो फोन की ज़रूरत ज़यादा रहती है.

ऐसे में फोन बंद हो जाता तो दिक्कत होती है. इसलिए बाज़ार में बड़ी बैटरी वाले फोन की डिमांड काफी बढ़ गई है. अगर आपको भी बड़ी बैटरी का फोन खरीदना है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं 6000mAh बैटरी वाले इन फोन के बारे में…

 

 

Infinix Hot 12: इनफिनिक्स Hot 12 प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है और इसमें 6.82-इंच का डिस्प्ले है. यह एक IPS LCD डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90H है. इसकी स्क्रीन 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 460 निट्स ब्राइटनेस और 90.66 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो को भी सपोर्ट करती है.

पावर के लिए फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.


Tecno Pova 5G: टेक्नो पोवा 5जी में 6.9 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है, जो कि 1080×2460 पिक्सल रेजोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर मौजूद है.

कैमरे के तौर पर टेक्नो पोवा 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Samsung Galaxy M13: सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 12 OS पर काम करता है. कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हैं. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है.

Realme Narzo 50A: रियलमी Narzo 50A के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5-इंच का HD+ (720×1,600 pixels) वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7% है.

कैमरे के तौर पर Realme Narzo 50A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है. पावर के लिए Realme Narzo 50A में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है.


Samsung Galaxy M32: सैमसंग गैलेक्सी M32 में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ आता है.

इसमें 6 जीबी तक रैम दी गई है. साथ ही 128 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W के सपोर्ट के साथ आती है.

click here to join our whatsapp group