अगर Fridge नहीं कर रहा कुलिंग तो घबरायें नहीं अपने घर पर खुद ही ठीक करें इस समस्या को, वो भी इस easy tricks से

Fridge Cooling Tips: कई लोग फ्रिज में गर्म खाना रख देते है जब इससे आपको बचना चाहिए। गर्म खाना रखने से फ्रिज के अंदर का टेंपरेचर बढ़ने लग जाता है, जिससे फ्रिज में रखा खाना खराब हो जाता है। साथ ही कंप्रेसर को ज्यादा काम करना होता है।
फ्रिज के पिछले हिस्से को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। गर्मियों के दौरान फ्रिज के बैक साइड में काफी पानी स्टोर हो जाता है, जिसे आपको समय रहते जी इसे साफ करते रहना चाहिए।
Haryana News: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दी सौगात, मिलेगी 2250 रुपये की पेंशन
गर्मियां शुरू होते ही फ्रिज का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है।
वैसे तो पूरे साल ही फ्रिज की जरूरत पड़ती है लेकिन गर्मियों में ज्यादा ही यह काम आती है। लेकिन गर्मियों में कभी फ्रिज में कम कूलिंग की शिकायत होने से दिक्कत हो जाती है।
बेहद जरुरी है स्पेस मैनेजमेंट का ध्यान रखना
फ्रिज में किसी भी सामान को तरीके से रखना चाहिए। साथ ही फ्रिज के अंदर एयर फ्लो आसानी से हो सके।
Market में धूल उड़ा रहा है Redmi 11 Prime Phone, Price में हुई भारी गिरावट
एयर प्लो होने से फ्रिज में रखी चीजें ठंडी रहती है। जब फ्रिज में स्पेस की कमी हो जाता है,
तो खाने के खराब होने के साथ ही कंप्रेसर पर ज्यादा जोर पड़ता है। इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आने लगता है। तो इस बात का ध्यान रखें