logo

Hyundai Exter होगी Launch अपने धाकड़ लुक के साथ, चल रही है Heavy Booking

Haryana Update: एक्सटर पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसमें सभी वेरिएंट में छह एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे, अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल आदि भी होंगे
 
Hyundai Exter होगी Launch अपने धाकड़ लुक के साथ, चल रही है Heavy Booking

Hyundai Exter:  आपको बता दें कि Hyundai की नई माइक्रो SUV में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलेंग. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम आदि फीचर होंगे.

ऑल-न्यू Hyundai Exter को EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect ट्रिम्स में पेश किया जाएगा. यह Hyundai की लाइन-अप में सबसे सस्ती SUV होगी.

इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) क करीब से शुरू होने की संभावना है. Hyundai Exter सीधे Tata Punch, Citroen C3, Nissan Magnite आदि को टक्कर देगी.

माइक्रो एसयूवी सेगमेंट पर फिलहाल टाटा पंच राज कर रही है. टाटा पंच को लॉन्च हुए अभी लगभग डेढ़ साल ही हुआ है और इसकी दो लाख के आसपास यूनिट बिक चुकी हैं. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है.

BMW ने Launch की धाँसू Car, नहीं होगी छत, खूब उठाएँ लुत्फ

लेकिन, अब हुंडई इस सेगमेंट में अपना प्रोडक्ट ला रही है. जल्दी हुंडई की एक्सटर बाजार में उपलब्ध होगी. हुंडई मोटर इंडिया आने वाली 10 जुलाई को अपनी माइक्रो एसयूवी- एक्सटर की कीमतों का ऐलान करेगी.

ऑल-न्यू हुंडई एक्सटर कंपनी के लाइन-अप में सबसे सस्ती एसयूवी होगी. इसके लिए प्री-बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ जारी है. 

Hyundai Exter को पॉवर देने के लिए 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे Grand i10 Nios और कुछ अन्य Hyundai कारों में भी दिया जाता है.

Ferrari 296 GTS: Ferrari Brand New Car हुई Launch, वो भी अपने शानदार Look और Advance Features के साथ

click here to join our whatsapp group