logo

One Plus: One Plus 12 होने वाला है भारत में लांच

One Plus News: भारत में One Plus के फ़ोन की बहुत लोकप्रियता है। अगर आप भी One Plus का फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो ये खभर आपके लिए है। 

 
one plus

Haryana Update, One Plus 12 Launch In India: फ़ोन के Basic Feature
Oneplus 12 को कंपनी एक और स्टोरेज वेरिएंट (STORAGE VARIANT) में लॉन्च कर सकती है. इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप (TRIPLE CAMERA SETUP) मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (PRIMARY CAMERA), 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा (ULTRAWIDE CAMERA) और 64MP का टेलीफोटो कैमरा (TELEPHOTO CAMERA) होगा. मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC (SNAPDRAGON 8 GEN 3 SOC) के साथ आएगा.

फोन में 5000 एमएएच की बैटरी (5000 MAh BATTERY) 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग (FAST CHARGING) के साथ मिल सकती है. वनप्लस 12 के अलावा कंपनी Oneplus 12R को भी लॉन्च करेगी को 11R का सक्सेसर होगा. इसमें आपको 5500 एमएएच की बैटरी मिलेगी.

मोबाइल फोन में तीन कैमरा मिलेंगे जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में 16MP का कैमरा कंपनी देगी. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आएगा. Oneplus 12R में 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.कंपनी Oneplus 12R को भारत में 40 से 42,000 रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है, इसमें बदलाव संभव है.
 Gautam Adani On Vibrant Gujarat Global Summit : गुजरात के लिए अडानी की घोषणा के अनुसार, समूह अंतरिक्ष से दिखाई देने वाला एक हरित ऊर्जा पार्क का निर्माण करेगा

click here to join our whatsapp group