logo

दिल्ली में दिखनें लगा pollution का असर, लोगो की हालत हुई खराब

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर पटाखों के बैन के बाद भी राजधानी की हवा पिछले कई दिनों से प्रदूषित है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत NCR के शहरों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स का स्तर बेहद गिर गया है।
 
delhi ncr in polution

दिल्ली की खराब हवा के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मेदांता अस्पताल के चेस्ट सर्जरी इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ. अरविंद कुमार ने इस बात की पुष्टि की है।

डॉ. अरविंद ने कहा कि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स खराब होने के चलते लोगों की आंखों में जलन हो रही है। आंखें लाल होने और अकसर पानी बहता रहता है की शिकायत हो रही है। इसके अलावा नाक में भी जलन हो रही है और ओठों पर भी असर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हवा में धुएं का स्तर भी बढ़ गया है। डॉ. अरविंद ने कहा कि प्रदूषित हवा सीने में जा रही हैं, जिसके चलते लोगों को जलन की समस्या पैदा हो रही है। फेफड़ों में भी लोगों को दिक्कत हो रही है। इसके अलावा लोगों का गला भी खराब हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हम कह सकते हैं कि इस प्रदूषण से शरीर का हर अंग प्रभावित हो रहा है। यही नहीं मेदांता के डॉक्टर ने कहा कि बीते कुछ दिनों में प्रदूषण के चलते अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां आईसीयू में लोग चेस्ट इंफेक्शन और निमोनिया से पीड़ित होकर भर्ती हो रहे हैं। यह सबूत है कि किस तरह से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।

 
 

click here to join our whatsapp group