logo

Lumpy Virus: लम्पी स्किन रोग को लेकर सरकार सतर्क, लोगों को अवगत कराने धरातल पर उतरे-Revenue Minister Ramlal Jat

Lumpy Virus: राज्य के कई जिलों में तेजी से पैर पसार रहे लम्पी स्किन रोग (Lumpy Skin Diesease) से अब तक कई गायों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों की गौशालाओं में कई गायें अब भी लम्पी रोग से की चपेट में आने के कारण उपचाराधीन है।
 
Lumpy Virus: लम्पी स्किन रोग को लेकर सरकार सतर्क, लोगों को अवगत कराने धरातल पर उतरे-Revenue Minister Ramlal Jat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: ऐसे में प्रदेश सरकार लम्पी रोग की रोकथाम के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। इसको लेकर जिला प्रभारी और Revenue Minister Ramlal Jat (Ramlal Jat) ने उदयपुर जिले में विभिन्न गावों का दौरा किया और लम्पी रोग की स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री शाम सायरा स्थित उमरना गौशाला 9In-charge Minister Sham Saira's Umrana Gaushala) पहुंचे, जहां गौवंश की स्थिति को देख कर उचित व्यवस्था करने के साथ-साथ रोगग्रस्त गौवंश को अलग रखने और सभी प्रकार के एहतियात बरतने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

इसको लेकर राजस्व मंत्री ने जसमंतगढ़ गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद भी किया। साथ ही ग्रामीणों को लम्पी रोग के प्रति जागरूक कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए। मंत्री जाट ने यह भी कहा कि गौवंश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहें और अपने पशुओं में किसी भी प्रकार के रोग का लक्षण मिलते ही पास के veterinary hospital in-charge को अवगत करायें। ताकि समय रहते उनको उचित चिकित्सा सेवा दी जा सके। इस दौरान संयुक्त निदेशक पशुपालन ने ग्रामीणों को लम्पी रोग से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी भी दी।

related news

मंत्री जाट ने इसके बाद गोगुंदा के मजावड़ी का भी दौरा किया। मजावड़ी में लम्पी रोग की चपेट में आए पशुओं को देख कर उनके उपचार की जानकारी ली। ग्रामीणों से संवाद करते हुए क्षेत्र (Lumpy Skin Diesease) के अन्य पशुओं में भी इस प्रकार के लक्षणों के बारे में जानकारी ली और चिकित्सकों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। मंत्री जाट ने चिकित्सकों को उत्कृष्ठ स्तर का उपचार करने के निर्देश दिए। यहां भी मंत्री ने जनसंवाद कर लंपी रोग के प्रति सभी को जागरूक किया।

related news

आपको बता दें कि इस दौरान पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया और (Lumpy Skin Diesease) समाजसेवी लालसिंह झाला सहित अन्य क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक तहसीलदार रविंद्र सिंह सहित स्थानीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।