logo

Electric Bike: भारत में लॉन्च हो चुकी है ये ज़बरदस्त बाइक

Electric Bike News:भारतीय बाजार में दमदार प्रवेश, अहमदाबाद के स्विच मोटोकॉर्प ने CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया, जो शानदार क्वालिटी और ऊर्जा का संगम है।
 
SVITCH BIKE

Haryana Update, New EV Bike Launch In India: अहमदाबाद के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप स्विच मोटोकॉर्प (SVITCH MOTORCORP) ने अपनी CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक (ELECTRIC BIKE) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस ईवी स्टार्टअप ने लॉन्च की घोषणा के 90 दिनों से भी कम समय के अंदर ही, अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक CSR 762 पेश कर दी है।
Svitch CSR 762 ई-मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो कंपनी ने 1.90 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर पेश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए अपने स्टार्टअप में 100 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है।

इस निवेश के साथ इसे हाईएस्ट स्टैंडर्ड की क्वालिटी और परफॉर्मेंस के हिसाब से तैयार किया गया है। CSR 762 का डिजाइन गुजरात के शेरों पर है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पूरी तरह मेक इन इंडिया है।

कम्पनी का दावा है कि, सीएसआर 762 अपनी सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसके डमी फ्यूल टैंक के अंदर हेलमेट रखने की जगह है। बता दें कि इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जोकि स्कार्लेट रेड, ब्लैक डायमंड और मोल्टेन मर्करी है।

बाइक में दिए गए पावर पैक की बात करें तो स्विच CSR 762 में 3.6kWh लिथियम-आयन स्वैपेबल बैटरी को 3kW की मोटर से जोड़ा गया है, जो 13.4bhp की पावर और 165Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

यह सेटअप इस इलेक्ट्रिक बाइक (ELECTRIC BIKE)को 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ा सकता है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 140 किलोमीटर तक है। इसमें इंडस्ट्री स्टैंडर्ड CCS (कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम) बैटरी चार्जर का इस्तेमाल किया गया है।
बाइक में फ्यूल टैंक (FUEL TANK) की जगह 40-लीटर का बूट स्टोरेज (BOOT STORAGE) दिया गया है, जो हेलमेट रखने के काम आएगा। बाइक का व्हीलबेस 1,430mm और वजन 155 किलोग्राम है। इसमें 6 राइडिंग मोड मिलते हैं।

CSR 762 का डिज़ाइन

इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स (TELESCOPIC FOCUS) और पीछे एक मोनो-शॉक यूनिट (MONO-SHOCK UNIT) दी गयी है। वहीं ब्रेकिंग के लिए 300 mm फ्रंट और 280 mm रियर डिस्क (DISK)के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सेटअप (COMBI BRAKING SETUP) मौजूद है।स्विच CSR 762 का डिजाइन सबसे अलग नजर आता है, जिसमें ऑल LED लाइटिंग, 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 2 USB चार्जिंग पोर्ट और एक मोबाइल होल्डर की सुविधा दी गई है।

CSR 762 में आपको लग्जरी, स्टाइल और स्टेबलिटी का एक्सपीरिएंस मिलेगा। इस बाइक का डिजाइन पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला, घरेलू बाजार में मौजूद टॉर्क क्राटोस, रिवोल्ट आरवी जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ होगा।

Automobile News: 2024 में Maruti लॉन्च करेगी नए Wagon R
 

click here to join our whatsapp group