logo

Gold Price Update: चांदी के भाव 19,000 रूपए तक गिरे, सोने में 5,200 की गिरावट

Gold Price Update: गुरु पूर्णिमा यानी गुरु नानक जयंती की छुट्टी के कारण मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का नया रेट नहीं हुआ। जिसके चलते के बाद बुधवार को सोने और चांदी का नया रेट जारी हुआ है।

 
Gold Price Update: चांदी के भाव 19,000 रूपए तक गिरे, सोने में 5,200 की गिरावट

Gold Rate Today: आपको खुशी भरी एक खबर बता दें कि फिलहाल आप सोना 5200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 19000 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता खरीद सकते हैं। फिलहाल सोना करीब 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी तकरीबन 60,000 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।


Gold Price Today: इससे पहले सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई। सोमवार को सोना (Gold Price) 436 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50958 रुपये पर बंद हुआ।

 

जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को को सोना 408 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50522 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

 

 

Gold And Silver Price: सोने की तरह सोमवार को चांदी (Silver Price) की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। चांदी 1490 रुपये महंगा होकर 60245 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 1706 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 58755 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

 

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव (New Rate of Gold and silver)

इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 436 महंगा होकर 50958 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 434 रुपया महंगा होकर 50754 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 400 रुपया महंगा होकर 46678 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 327 रुपया महंगा होकर 38219 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 255 रुपये महंगा होकर 29810 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5242 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। 


उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19735 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस (How to know latest gold and silver price)

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता (How to know purity of gold)

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

click here to join our whatsapp group