logo

Gold Price Today: घर बैठे ही पता लगाइए सोने, चांदी के रेट, जानिए कैसे

Gold Price 25 November 2022: दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 270 रुपये टूटकर 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,107 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
 
Gold Price Today: घर बैठे ही पता लगाइए सोने, चांदी के रेट, जानिए कैसे  

Gold Price 25 November 2022: शादियों के सीजन में सोने-चांदी के गहने खरीदने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. दरअसल, कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 52,837 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 61,875 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

 

 

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?


दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 270 रुपये टूटकर 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,107 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.


आज कितने पर पहुंच गई चांदी?


सोने की तरह चांदी भी 705 रुपये के नुकसान के साथ 61,875 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

सोने का रेट जानना है बेहद आसान
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.


सोने की शुद्धता की जांच कैसे करें


आप घर बैठे बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. अगर सोने का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है तो आप इसकी शिकायत सीधे सरकार को कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी भी आपको मिलती रहेगी.


अक्टूबर में जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 15 फीसदी घटा


बता दें कि देश का जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात अक्टूबर 2022 में सालाना आधार पर 14.64 फीसदी घटकर 25,843.84 करोड़ रुपये रह गया. निर्यात (Exports) में गिरावट का कारण दीपावली के दौरान मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां बंद रहना या सीमित रहना है. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने एक बयान में यह जानकारी दी. अक्टूबर 2021 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 30,274.64 करोड़ रुपये रहा था.
 

click here to join our whatsapp group