logo

दिल्ली सरकार ने 6 महीने के लिए बढ़ाई Excise Policy

दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने विवादित होने पर नई एक्साइज पॉलिसी वापस ली थी और जब तक एक नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हो जाती तब तक के लिए पुराने एक्साइज पॉलिसी को ही लागू किया था.

 
kejrival

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने को लेकर माफिया राज खत्म  

दिल्ली सरकार ने 6 महीने के लिए 'पुरानी' एक्साइज पॉलिसी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. नई पॉलिसी तैयार न हो पाने के कारण यह फैसला लिया गया है

दिल्ली सरकार ने 'पुरानी' एक्साइज पॉलिसी को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है. हालांकि, इसके साथ ही अधिकारियों को नई पॉलिसी जल्द तैयार करने के निर्देश दिए ... https://www.aajtak.in/india/delhi/story/delhi-government-extends-old-excise-policy-for-6-months-ntc-1654766-2023-03-15

दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने विवादित होने पर नई एक्साइज पॉलिसी वापस ली थी और जब तक एक नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हो जाती तब तक के लिए पुराने एक्साइज पॉलिसी को ही लागू किया था.

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी 6 महीने के लिए बढ़ा दी है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार के अधिकारियों को नई आबकारी नीति को जल्दी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, अब से 6 महीने में पांच ड्राई डे होंगे. वहीं, अभी अधिकारियों की तरफ से नए एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हुई. इसके बाद फिलहाल 6 महीने के लिए पुरानी एक्साइज पॉलिसी को ही आगे बढ़ाया गया है

दरअसल, अगले 6 महीनों में दिल्ली में महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल फितर, ईद उल जुहा को ड्राई डे रहेगा. बता दें कि दिल्ली सरकार ने विवादित होने पर नई एक्साइज पॉलिसी वापस ली थी और जब तक एक नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हो जाती. ऐसे में तब तक के लिए पुराने एक्साइज पॉलिसी को ही लागू किया था.

गौरतलब है कि, जांच एजेंसियों ने दावा किया था कि नई नीति के जरिए आबकारी ठेकेदारों को सीधा मुनाफा पहुंचाया गया है, जिससे शराब कारोबारियों को काफी फायदा पहुंचा है. वहीं, नई पॉलिसी आने के बाद शराब कारोबारियों का मुनाफा कई गुना बढ़ गया था.

.

click here to join our whatsapp group