logo

जाने चमकती दमकती Glowing skin का राज, जिससे आपका चेहरा चमकेगा चाँद जैसा

जो है खुबसुरती का राज इससे आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे भी दूर होते हैं, तो चलिए जानते हैं लेमनग्रास सॉप कैसे बनाएं.....
 
जाने चमकती दमकती Glowing skin का राज, जिससे आपका चेहरा चमकेगा चाँद जैसा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर लेमनग्रास सॉप बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस साबुन को लगाने से आपकी स्किन डीप नरिश बनी रहती है. 

necessary ingredients-

लेमनग्रास करीब आधा कप सूखे और कटे हुए 
करीब 100 ग्राम ग्लिसरीन युक्त वैक्स 
एक मिक्सिंग स्पून 

Haryana News: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दी सौगात, मिलेगी 2250 रुपये की पेंशन
1 साबुन बनाने के लिए मोल्डिंग 
करीब 1 चम्मच रबिंग एल्कोहल 
5-7 बूंदें लेमनग्रास एशेंसियल ऑयल 

How To Make Lemongrass soap?
लेमनग्रास सॉप बनाने के लिए आप सबसे पहले ग्लिसरीनयुक्त वैक्स लें.
फिर आप इसको  छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अलग रख लें.
इसके बाद आप एक पैन में पानी डालें और इसके बीच में एक बर्तन को रखें.
फिर आप इस बर्तन में वैक्स को डालकर अच्छी तरह से पिघलाएं.
इसके बाद आप इसमें लेमनग्रास के कटे हुए टुकड़ों डाल दें.
फिर आप इन दोनों के अच्छी तरह से मिलाकर गैस बंद कर दें. 

Haryana News: हरियाणा वासियों को मिली बड़ी सौगात, Roadways बेड़े में जल्द ही शामिल होंगी Electric Bus
इसके बाद आप इसमें रबिंग एल्कोहल और लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल डालें.
फिर आप इसको अच्छी तरह से मिलाकर तुरंत साबुन मोल्ड में डालें. 
इसके बाद आप साबुन को सेट और ठोस होने तक जमने के लिए छोड़ दें.
अब आपका होममेड लेमनग्रास सॉप बनकर तैयार हो चुका है.