logo

बिना पानी के भी बालों को रखें सुंदर

Best Way To Clean Hair Without Water: बालों को क्‍लीन रखना जरूरी है. इन्‍हें साफ रखने के लिए हम हर दो या तीन दिनों में शैंपू और कंडीशनर का इस्‍तेमाल करते हैं. 
 
बिना पानी के भी बालों को रखें सुंदर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: ऐसे में वे कुछ ऐसे जुगाड़ ढूंडते रहते हैं जिनकी मदद से वे अपने बालों को मेंटेन और क्‍लीन रख सकें. इन दिनों गर्मी बढ़ने की वजह से बालों में पसीना भर रहा है और बाल ऑयली हो जा रहे हैं. लेकिन कई इलाकों में पानी की कमी से लड़कियों खासतौर पर जिनके बाल लंबे हैं, उनके लिए बाल रोज क्‍लीन करना मुश्किल काम हो गया है.

बेबी पाउडर आएगा काम
बाल के रूट में अगर ऑयल बन गया है तो आप बेबी पाउडर की मदद से इसे क्‍लीन कर सकते हैं. इसके लिए मेकअप ब्रश की मदद से जड़ों में बेबी पाउडर स्‍प्रेड करें. बाल फ्रेश बन जाएंगे.

एप्‍पल साइडर विनेगर
अगर बाल डल दिख रहे हैं और आप इनमें चमक लाना चाहते हैं तो एक बोतल में पानी और एप्‍पल साइडर विनेगर मिलाएं और सावधानी से बालों की जड़ों पर इसे फैला लें. आपको बाल धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बाल ऐसे ही चमक उठेंगे.

ड्राई शैंपू का इस्‍तेमाल
बालों को फ्रेश बनाने के लिए आप बाजार से ड्राई शैंपू खरीद सकते हैं और इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप बालों की जड़ों से करीब 6 सेंटीमीटर की दूरी से इसे स्‍प्रे करें और कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें. 5 मिनट बाद बालों की जड़ों में हल्‍के हाथ मसाज कर दें. बाल शैंपू की तरह फ्रेश दिखेंगे.

कॉर्न स्‍टार्च का इस्‍तेमाल
अगर आपके पास ड्राई शैंपू नहीं है तो आप किचन में रखे कॉर्न स्‍टार्च का इस्‍तेमाल बालों को फ्रेश और क्‍लीन बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आधा कप कॉर्न फ्लोर में 2 टेबल स्‍पून कोको पाउडर मिलाएं. अब इसे बालों के रूट पर फैला लें. उंगलियों से हल्‍के हाथों मसाज करें और कंघी कर लें.