logo

Hand Veins: आखिर क्यों दिखाई देती हैं हाथों की नसें?

ज्यादातर लोगों के हाथों की नसें दिखती हैं.,हाथों की नसों का उभरना एक सामान्य बात है, वैसे तो इससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन कुछ लोगों के हाथों में नसों को दिखना समस्या हो सकती है
 
आखिर क्यों दिखाई देती हैं हाथों की नसें?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Veins Visible In Hands:  कुछ लोगों के हाथों में नसों को दिखना समस्या हो सकती है. लेकिन क्या आपको पता है कि हाथ की नसें क्यों दिखती हैं? आइए बताते हैं.

इन नसों में दर्द महसूस हो सकता है, इसलिए इसे नजरअंदाज न करें. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि हाथों की नसें क्यों दिखती हैं? आइए बताते हैं.

हाथों में नसें दिखने की होती है ये वजह-

वजन का कम होना

हाथों की नसें दिखने की एक वजह वजन का कम होना हो सकता है. जिन लोगों का वजन कम होता है उनके हाथों पर नसें दिखाई देती हैं. हाथों पर फैट कम होने पर नसें उभर जाती हैं. 

एक्सरसाइज करना

अगर आप एक्सरसाइज करते हैं, तो इससे बलड सर्कुलेशन तेज हो जाता है. इसके चलते भी हाथों की नसें दिखाई देती हैं. इसके अलावा जब हम ज्यादा वजन उठाते हैं, तो मांसपेशियों में खिचाव होता है. इससे नसें फूल जाती हैं. 

Also Read This News : Teaching Jobs : नेट पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी, प्रोफेसर सहित इन पदों पर हो रही भर्ती, चेक करे डिटेल्स

जेनेटिक

नसों के फूलने की वजह जेनेटिक भी हो सकती है.

अगर आपके माता-पिता या किसी अन्य के हाथों में उभरी हुई नसें हैं, तो इसकी पूरी संभावना है कि ये नसें आपके हाथों में भी दिखाई दें.

बढ़ती उम्र

इसके अलावा उम्र के साथ-साख भी हाथों की नसें उभरने लगती हैं. दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन पतली हो जाती है. इससे हाथों पर नसें अधिक दिखाई देने लगती हैं.

Also Read This News : Sachivalaya Vibhag Bharti: सचिवालय विभाग में 10,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियों का कार्यक्रम जारी, फटाफट करें आवेदन

उम्र बढ़ने पर नसों में वाल्व कमजोर हो जाते हैं, इससे नसों में ब्लड जमा हो जाता है और नस उभरी हुई दिखाई देने लगती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Haryana Update  इसकी पुष्टि नहीं करता है.)