logo

Hair Care Tips : कंट्रोल होगा Hair Fall, इस होममेड हर्बल तेल से करें बालों की चंपी

Haryana Update : आज की लाइफस्टाइल, खान-पान और प्रदूषण के चलते बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गया है
 
इस होममेड हर्बल तेल से करें बालों की चंपी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update :  आज हम आपके लिए हर्बल हेयर ऑयल लेकर आए हैं। हर्बल हेयर ऑयल को कोकोनट ऑयल, करी पत्ता, मेथी दाना, अलिव के बीज और गुड़हल के फूल से तैयार किया जाता है जोकि झड़ते बालों पर एक जादू की तरह काम करता है।

 बाल आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं। लेकिन आज की लाइफस्टाइल, खान-पान और प्रदूषण के चलते बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गया है। साथ ही इससे आपके बाल धीरे-धीरे पतले होते जा रहे हैं।

 ऐसे में आप गंजेपन के शिकार भी हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए हर्बल हेयर ऑयल लेकर आए हैं। हर्बल हेयर ऑयल को कोकोनट ऑयल, करी पत्ता, मेथी दाना, अलिव के बीज और गुड़हल के फूल से तैयार किया जाता है जोकि झड़ते बालों पर एक जादू की तरह काम करता है।

अगर आप इस हर्बल हेयर ऑयल को हेयर केयर में शामिल करते हैं तो इससे आपको हेयर फॉल को कंट्रोल करके बालों को सुंदर, घना और मजबूत बनाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Herbal Hair Oil) हर्बल हेयर ऑयल कैसे बनाएं......

हर्बल हेयर ऑयल बनाने की आवश्यक सामग्री-

एक आयरन कढ़ाई
नारियल का तेल
करी पत्ता
मेथी के बीज
एक छोटा चम्मच अलिव के बीज
गुलहड़ का एक फूल

हर्बल हेयर ऑयल कैसे बनाएं? (How To Make Herbal Hair Oil) 

हर्बल हेयर ऑयल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक आयरन कढ़ाई लें।
फिर आप इसमें कोकोनट ऑयल डालकर गर्म कर लें।
इसके बाद आप गर्म तेल में करीब पत्ता डालें और गैस बंद कर दे।
फिर आप इसमें मेथी के बीज और एक छोटा चम्मच अलिव के बीज डालें।
इसके बाद आप इसमें गुलहड़ का एक फूल डाल दें।
फिर आप इसको रातभर ऐसे ही छोड़ दें।

हर्बल हेयर ऑयल से कैसे मसाज करें? (How To Use Herbal Hair Oil) 

हर्बल हेयर ऑयल को लगाने से पहले तेल को एक बाउल में छान लें।
फिर आप अपने हथेली पर थोड़ा सा तेल लेकर बालों में लगाकर आगे-पीछे मसाज करें।
इसके बाद आप बालों के बीच में हल्की हथेली से 3-4 बार टैप करें।
फिर आप अपनी स्कैल्प पर पीछे की ओर से नीचे से ऊपर की तरफ मसाज करें।
इसके बाद आप अपने दोनों अंगूठों को कानों के ऊपर बंद करें।
फिर आप अपनी फिंगर्स से आगे की ओर सर्कुलर मोशन में मालिश करें।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें। Haryana Update  इसकी पुष्टि नहीं करता है।)