logo

Alcohol Tips : शराब में बर्फ डालना सही या गलत, शराब पीने वाले जान लें

Alcohol with ice effects on body : आपने ऐसा अकसर देखा होगा की लोग शराब में बर्फ मिलाकर पीना पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें, ये एक बहस का विषय है कि शराब को बर्फ मिलाकर पीना भी चाहिए या नहीं पीनी चाइए । आइए खबर में विस्तार से जानते है सही तरीका

 
 शराब में बर्फ डालना सही या गलत, शराब पीने वाले जान लें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : लोगों का मानना है कि शराब ठंडी पी जाए, तो इसका मजा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। ये लंबे समय से बहस का विषय रहा है कि हार्ड ड्रिंक में बर्फ या फिर पानी मिलाकर एन्जॉय करना चाहिए या फिर नहीं। भारत की बात करें, तो यहां मौसम या फिर ड्रिंक्स की क्वालिटी की वजह से यहां इसमें बर्फ या फिर पानी मिलाना काफी आम बात है। 

नीट शराब पीने की कहानी

शराब परोसने से लेकर इसे पीने की एक लंबी डिक्शनरी है। नीट का मतलब होता है शराब में बिना कुछ मिलाए। जब भी लोग इंडियन व्हिस्की को बिना तरल मिलाए सीधे नीट पीते हैं तो ये हलक को चीरते हुए नीचे जाती हुई महसूस होती है। 

वाइन में बर्फ क्यों डालते हैं लोग?

व्हिस्की या वाइन में बर्फ डालने की बात करें, तो लोग इसके टेस्ट को लेकर ही इसमें बर्फ डालते हैं। किसी भी शराब का मूल स्वाद अच्छा नहीं होता। ऐसे में बर्फ डालने के बाद इसमें जो ठंडक आती है, वो इसका स्वाद बदल देती है।

इसलिए लोग इसमें बर्फ मिलाना पसंद करते हैं। वहीं इसका संबंध मौसम से भी है। गर्मियों में लोग लिकर में बर्फ मिलाना बेहद पसंद करते हैं। बात बीयर की करें, तो इसका टेस्ट लगभग कड़वा ही होता है और यही कारण है कि इसे चिल्ड करके ही पिया जाता है।