logo

Alcohol : इस तरीके से शराब पीने से नही होगा ज्यादा नुकसान

Effective Way To Drink Alcohol : असल में अगर शराब सही तरीके से पी जाए तो इससे होने वाले नुकसान काफी कम हो सकते हैं। आइए जानते हैं पीने का सही तरीका
 
 
 इस तरीके से शराब पीने से नही होगा ज्यादा नुकसान

Haryana Update :  शादी, पार्टी, डिनर और नाइट आउट जैसे कई मौकों पर लोग शराब का सेवन करते हैं। पूरी दुनिया में शराब पीने वालों की तादाद लाखों करोड़ों में है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि शराब पीने से शरीर को नुकसान होता है।

 

शराब और भोजन में संतुलन जरूरी

शराब के अवशोषण पर भोजन का क्या प्रभाव होता है, यह समझने के साथ ही उसमें संतुलन बनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। खाली पेट शराब पीने से नशा जल्दी और तेज हो सकता है जबकि शराब से पहले भोजन करने से आपको इसके प्रभाव को धीमा करने में मदद मिल सकती है। अगर भोजन और शराब के बीच संतुलन बना पाते हैं तो आप सही तरीके से ड्रिंकिंग कर पाएंगे।

लेकिन अगर आप स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय मानना चाहते हैं तो पीने से पहले कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन से भरपूर हल्का भोजन और शराब के साथ लाइट स्नैक्स खाएं, यह तरीका आपको अगले दिन होने वाले हैंगओवर से बचने में भी मदद करेगा।

खाली पेट और भरे पेट पर शराब का होता है ऐसा असर

पेट शराब को अवशोषित करता है लेकिन छोटी आंत (स्माल इंटेस्टाइन) की तुलना में धीमी गति से। इससे यह होता है कि अगर हमने कुछ खाया नहीं है तो शराब पेट से होकर तेजी से छोटी आंत तक पहुंच जाती है और ऐसे में वो तेजी से खून में मिल जाती है।

 

click here to join our whatsapp group