logo

Liquor : शराब पीने वाले जान ले कौनसे अंग हो सकते हैं खराब

Side Effects of alcohol on body : दरअसल, ज्यादातर लोग कहते है  कि ज्यादा शराब से लिवर खराब हो जाता है, लेकिन शराब सिर्फ लिवर को ही नहीं बल्कि शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान पहुंचाती है। 

 
शराब पीने वाले जान ले कौनसे अंग हो सकते हैं खराब

Haryana Update : अल्कोहल का सेवन करने से हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है और इसको लेकर एक्सपर्ट्स हमेशा से ही अलर्ट करते आए हैं। शराब पीना सेहत के लिए कितना नुकसानदायक है ये तो सभी को पता है फिर शौक़ीन लोग इसका सेवन करते है। अगर आपको भी रोजाना शराब पीने की आदत है तो ये खबर आपके लिए है।  

इंसुलिन बनने की प्रक्रिया भी प्रभावित 

अल्कोहल के ज्यादा सेवन की वजह से पैंक्रियाज में इंसुलिन बनने की प्रक्रिया भी प्रभावित होती है और इस वजह से डायबिटीज होने का जोखिम भी बढ़ता है। वहीं जिन लोगों को पहले से डायबिटीज की समस्या है उन्हें शराब से और भी ज्यादा परहेज करना चाहिए।

सीधे दिमाग पर असर

शराब का ज्यादा सेवन करने से सीधे दिमाग पर असर होता है और आपके सोचने समझने की क्षमता प्रभावित होने लगती है। इसी वजह से शराब पीने के बाद मूड और बिहेवियर में बदलाव देखने (alcohol side effects)  को मिलता है। लंबे वक्त तक शराब पीने से मस्तिष्क के आकार में सिकुड़न आ सकती है और इस वजह से आपके सोचने-समझने व चीजों और बातों (health effects of alcohol) को याद रखने की शक्ति भी कम हो जाती है।

ब्लड प्रेशर हाई हो सकता

जब कोई व्यक्ति ज्यादा मात्रा में शराब पीता है तो इससे ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है और दिल की धड़कनें अनियमित हो सकती हैं। वहीं शराब के ज्यादा सेवन से ब्लड में ट्राइग्लिसराइड्स की मात्रा बढ़ सकती है और इस वजह से दिल की बीमारियों, स्ट्रोक व हार्ट अटैक का जोखिम भी बढ़ता है।

 

click here to join our whatsapp group