logo

Heart Care Tips: सर्दियों में बीमारियों से बचना है तो करे तुलसी का सेवन, जानिए तुलसी खाने के फायदे

Heart Care Tips: तुलसी के पौधे को ज्योतिषशास्त्र में काफी पवित्र माना जाता है. तुलसी के पौधे को घर में लगाने से जहां आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. वहीं, दूसरी तरफ सर्दियों के मौसम में तुलसी बड़ी काम की होती है.
 
सर्दियों में बीमारियों से बचना है तो करे तुलसी का सेवन

Heart Care Tips: तुलसी का इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारियों की दवाई बनाने में किया जाता है. आज की इस खबर में हम आपको इसके बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.

 


सर्दियों में तुलसी के फायदे


1. आंखों के लिए तुलसी काफी लाभकारी होती है. यदि आप 14 दिनों तक लगातार इसे आंख में डालते हैं, तो आपको कभी भी रतौंधी नहीं होगी.


2. हृदय रोग से परेशान लोगों के लिए तुलसी काफी फायदेमंद होती है. तुलसी के 10 पत्ते, 5 काली मिर्च और चार बादाम को पीस लें और फिर इसे आधा गिलास पानी और शहद के साथ ले. यह हृदय रोग में काफी फायदेमंद होता है.


3. पथरी के लिए भी तुलसी काफी लाभकारी होती है. तुलसी की पत्तियों को उबाल ले और फिर इसका जूस बनाकर लगातार 6 महीने तक शहद के साथ पिए. ऐसा करने से पथरी जड़ से खत्म हो जाती है.


4. तुलसी वात रोग में भी काफी फायदेमंद होती है. तुलसी की जड़, पत्ती, इंठल, फल और बीज को मिलाकर गाय या बकरी के दूध के साथ सुबह- शाम ले. इसे गठिया व जोड़ों के दर्द में लाभ होगा.

 


5. यदि आपको सांप काट लेता है, तो आप तुलसी की जड़ को मक्खन या घी में लपेटकर लेप बना लें और जिस जगह पर सांप ने काटा है, वहां लगा लें. इससे आपको आराम मिलेगा.
6. माइग्रेन और साइनस में भी तुलसी का काढ़ा पीने से काफी लाभ मिलता है. यदि आपको काफी पुराना सिर दर्द है तो आप तुलसी का रस पी सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक है.

click here to join our whatsapp group