Vishwakarma Yojana: विश्वकर्मा योजना को लेकर वित्त मंत्री ने जारी किया नया आदेश, अब लोगो को मिलेगी 8% तक सब्सिडी
Vishwakarma Yojana: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रविवार को जारी हुई विश्वकर्मा योजना को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने एक आदेश जारी किया है, और बताया है कि इस योजना के तहत मिलने वाले लोन पर सरकार की तरफ से 8 फीसदी तक सब्सिडी मिलने वाली है।

Haryana Update: आपको तो पता ही होगा कि रविवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वें जन्मदिन था, और इसी अवसर पर उन्होने पीएम विश्वकर्मा योजना को भी जारी कर दिया है। लेकिन इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि इस योजना का लाभ उठाने वाले को सरकार की तरफ से लोन पर 8 फीसदी तक सब्सिडी मिलने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के जारी होने के दौरान वित्त मंत्री ने बताया है कि इसते तहत सरकार के 2023-24 के बजट में से 13,000 करोड़ रुपये का प्रावधान हो चुका है। इसके बाद में बताते हुए वित्त मंत्री ने बताया है कि इसके तहत कारीगरों को 5 फीसदी की कम ब्याज दर पर उन्हे कोलैटरल-फ्री लोन मिलने वाला है।
जाने शुरुआत में कितना मिलेगा लोन
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के तहत बढ़ई, स्वर्णकार, लोहार, राजमिस्त्री, मूर्तिकार, नाई और नाविक के जैसे 18 क्षेत्र शामिल हैं। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से 3 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। इसी को लेकर उन्होंने बताया है कि पहली बार एक लाख रुपये का लोन मिलेगा और अगर 18 महीने तक रीपेमेंट सही रही, तो इसके बाद 2 लाख रुपये का और लोन मिल जाएगा।
इसके तहत लाभार्थी को ₹500 का डेली स्टाइपेंड के साथ 5 दिनों तक मिलेगी स्किल ट्रेनिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के जरीए ना केवल लोन मिलेगा और इसी के साथ उन्हे एडवांस स्किल ट्रेनिंग, आधुनिक डिजिटल तकनीक और ग्रीन टेक्नोलॉजी का ज्ञान, ब्रांड प्रचार, स्थानीय और ग्लोबल मार्केट के साथ संपर्क, डिजिटल पेमेंट और सोशल सिक्योरिटी के बारे में भी बताया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि इसके तहत लाभार्थी को 500 रुपये का डेली स्टाइपेंड मिलेगा और 5 दिनों तक स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके तहत हर लाभार्थी की पहचान थ्री-लेयर तरीके के जरीए होगी।
इसी के साथ टूलकिट इंसेंटिव के लिए मिलेगे 15,000
इसी के साथ वित्त मंत्री ने ये भी बताया है कि इसके तहत टूलकिट इंसेंटिव के रूप में 15,000 रुपये अनुदान के रुप में मिलने वाले है। वही ये भी बताया है कि अगर एक महीने में 100 से तक डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर प्रति ट्रांजैक्शन एक रुपये का इंसेंटिव मिलने वाला है। इसके तहत एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों काफी लाभ मिलने वाला है।
PM Vishwakarma Scheme पर सरकार दे रही सब्सिडी, निर्मला सीतारमण ने बताया- लोन का फायदा कितना?