logo

ताऊ खट्टर ने हरियाणा के गरीब परिवारों के हित में लिया बड़ा फैसला, जारी की यह शानदार योजना !

BPL ration card electricity limit: मुख्यमंत्री खट्टर ने गरीब परिवारों को बड़ी राहत देते हुए उनके हित में लिया एक बड़ा फैसला. अब वार्षिक बिजली बिल वालों को मुफ्त राशन का लाभ मिल सकेगा...   
 
ताऊ खट्टर ने हरियाणा के गरीब परिवारों के हित में लिया बड़ा फैसला, जारी की यह शानदार योजना !  

BPL ration card electricity limit: मुख्यमंत्री खट्टर  ने गरीब परिवारों को बड़ी राहत देते हुए यह घोषणा की कि 9000 रुपये के बजाय अब 12000 रुपये तक के वार्षिक बिजली बिल वालों को मुफ्त राशन का लाभ मिल सकेगा।

यह भी पढ़े:हरियाणा के सुपर-100 बैच ने रचा इतिहास, JEE Mains में शानदार प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के पास एक सर्वे की रिपोर्ट यह थी कि 9000 रुपये तक के वार्षिक आय वाले परिवारों की औसत आय 180000 रुपये है, (BPL ration card electricity limit)12000 रुपए तक के वार्षिक बिजली बिल वाले परिवारों को  इसी महीने से राशन मिलना शुरू हो जाएगा।

एक और घोषणा 
इसके साथ ही मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने यह भी घोषणा की कि कल से ही सभी संबंधित विभागों के जरिए यह संदेश लाभार्थियों तक पहुंचा दिया जाएगा और जिन भी परिवारों का राशन 9000 रुपये से अधिक बिजली बिल होने की वजह से कटा है ऐसे परिवारों को इसी मई महीने  से ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा।(BPL राशन कार्ड के बिजली बिल की लिमिट बढ़ी)

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र में बड़ी घोषणा की है।(BPL ration card electricity limit) अब जिन्होंने बिजली का बिल 12000 रुपये तक भरा है, वो भी अन्य नियमों के साथ बीपीएल कार्ड के लिए पात्र होंगे।

बीपीएल राशन कार्ड के लिए बिजली बिल की लिमिट बढ़ाने से अनेकों नागरिकों को लाभ होगा। यह लिमिट पहले 9000 थी, जिसे बढ़ाकर 12000 किया गया है।

मिलेगा महीने का राशन 

वार्षिक 12000 तक के बिजली बिल आने वालों के बीपीएल कार्ड बन सकेंगे।(BPL ration card electricity limit)मुख्यमंत्री ने कहा कि 12000 तक के बिजली बिल वाले परिवार जिनका राशनकार्ड कटा है, उनको इसी महीने से राशन मिलेगा। यानी वार्षिक 9000 से अधिक बिजली बिल होने के कारण जिन परिवानों का राशन कार्ड कटा उनको इसी महीने से राशन मिलेगा।
 

यह भी पढ़े:परसों एक युवती के साथ हुआ था गैंगरेप और कल कपड़े उतारने की हुई कोशिश, हरियाणा के पलवल में बेटियों के साथ हो रही है ज्यादती !

click here to join our whatsapp group