logo

PPF, SSY मे नहीं कर पाएंगे निवेश, Post Office ने जारी की एड्वाइजरी

7 मई को Post Office ने एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया है कि 1 मई, 2024 को प्रोटेनान सिस्टम पैन वेरिफिकेशन से संशोधित कर दिया गया है। ऐसे में डाकघर योजनाओं में निवेश को रोक दिया जाएगा अगर PAN Card में कोई समस्या होती है।

 
post office scheme, ssy, ppf, aadhaar pan link

Post Office Saving scheme: पोस्ट ऑफिस के तहत छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने का अवसर है।  सरकारी स्कीमों की तरह छोटी बचत योजनाएं निवेशकों को रिस्क के बिना अच्छे रिटर्न देती हैं। रिटर्न, नियम और निवेश की शर्तें हर योजना में अलग होती हैं। इसके बावजूद, इन योजनाओं में निवेश करने के लिए कुछ आम शर्तें हैं। पिछले वर्ष 1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस स्कीमों में निवेश करने के लिए PAN-Aadhaar की जानकारी देना अनिवार्य हो गया है। 

7 मई को पोस्ट ऑफिस ने एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया है कि 1 मई, 2024 को प्रोटेनान सिस्टम पैन वेरिफिकेशन से बदल दिया गया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट मे बताया कि डाकघर इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट के साथ आपके परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) की वैलिडिटी को क्रॉस चेक करके वेरिफाई करेगा। यह जानना चाहता है कि आपका पैन आपके आधार कार्ड से जुड़ा है या नहीं।

Latest Update: Post Office Scheme: 5 लाख लगाकर ब्याज से कमाएं 2 लाख रुपये

निवेश नहीं कर पाएंगे अगर है ये गड़बड़ी
इनकम टैक्‍स की ओर से क्रॉस चेक करने पर अगर आपने पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम में पैन के मुताबिक नाम और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी सही नहीं दी है तो आप पोस्‍ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश नहीं कर पाएंगे. बता दें PAN वैरिफिकेशन सिस्टम Protean e-Gov Technologies (पूर्व में NSDL) सिस्टम के साथ जुड़ा हुआ है, जिसमें अब संशोधन किया गया है. 

छोटी बचत योजना में निवेश के लिए Aadhaar-PAN जरूरी
अगर आप भी पोस्‍ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि PPF, NSC और अन्य छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए पैन, आधार अनिवार्य है. ये दोनों दस्‍तावेज आपस में लिंक भी होने चाहिए. अगर लिंक नहीं होता है तो आप इन स्‍कीम में निवेश करने से वंचित रह सकते हैं.

Latest News: SSY: बेटी को पढ़ाई के साथ दे ये तोहफा, कहेगी- वाह पापा

PAN-Aadhaar Card Link नहीं होने पर होगा नुकसान 
अगर आपने अभी तक पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है तो आपको कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. पैन लिंक नहीं होने पर आप सकरारी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं. साथ ही कई जरूरी काम बीमा, म्‍यूचुअल फंड या अन्‍य जगहों पर निवेश से भी वंचित हो सकते हैं. साथ ही टैक्‍स रिटर्न भी आपके अकाउंट में नहीं भेजा जाएगा.

click here to join our whatsapp group