logo

Haryana News: हरियाणा के लोगो कि हुई मौज! इससे कम सालाना कमाई वाले लोगो को खट्टर सरकार देगी प्लाट

Government Scheme:आप सभी भी देख पा रहे होगे कि हमारे हरियाणा की खट्टर सरकार ने गरीब परिवारों के काफी बेहतरीन-बेहतरीन स्कीम शुरु की हुई है। इन योजनाओं के जरीए उन्हे काफी मदद मिलती रहती है। 

 
Haryana News

Haryana Update: आप सभी को तो पता ही होगा कि हरियाणा सरकार गरीब परिवारों के लिए बहुत सी योजनाएं लेकर आती रहती है। वही इसी बीच 13 सितंबर 2023 के दिन हमारे सीएम मनोहर लाल खट्टर के अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, और इसमें इनके साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ-साथ बनवारी लाल भी आए हुए थे।

चार पोर्टल की हुई शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी बैठक के दौरान हमारे ताऊ खट्टर ने ई-भूमि पोर्टल, मुख्यमंत्री आवास योजना पोर्टल, नो लिटिगेशन नीति पोर्टल, के साथ-साथ दयालू योजना पोर्टल को भी शुरु कर दिया है। खुशी की बात तो ये है कि इसी के साथ उन्होने ये भी बताया है कि जिन लोगो की सालाना कमाई 1,80,000 रुपए से कम है उनको सरकार काफी कीमत पर फ्लैट्स और प्लॉट्स देने वाली है। वही ये भी कहा गया है कि जिस शहरों में कोई प्लॉट उपलब्ध ना हो तो वहा के गरीब परिवारों को सरकार प्लॉट की जगह फ्लैट्स देने वाली है। हम आपको बतादे कि गरीब परिवारों को कम कीमत पर फ्लैट्स और प्लॉट्स देने के लिए ताऊ खट्टर ने "सीएम शहरी आवास योजना" के लिए पोर्टल की शुरुआत कर दी है।

Haryana New Scheme: हरियाणा की इस योजना का लाभ उठाएंगे 8 लाख परिवार, जानिए कैसे करें आवेदन

दयालू योजना की हुई शुरुआत

आपकी जानकार के लिए बता दे कि सरकार ने "दयालू योजना" की शुरुआत की है। हम आपको बता दे कि अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके लिए इसके पोर्टल पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। हम आपको बता दे कि इसके तगत गुरुग्राम, पंचकूला, सोनीपत, और फरीदाबाद में बनाए गए फ्लैट्स आते हैं, लेकिन बाकि जिलों में फ्लैट्स के साथ-साथ आपको प्लॉट्स की सुविधा भी मिलेगी। वही दूसरी तरफ गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने "दयालू योजना" के पोर्टल को भी शुरु कर दिया है।

इसी के साथ अवैध खनन के बारे में भी की बात

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारे सीएम ताऊ खट्टर ने बताया है कि अब हमारे राज्य के बड़े-बुजुर्गों को पेंशन कही भटकने की जरुरत नहीं है क्योंकि, अब से 60 वर्ष की आयु के पूरे होते ही पेंशन शुरु हो जाएगी। इतना ही नहीं ताऊ खट्टर ने अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने के लिए "हरियाणा खान और भूविज्ञान सूचना प्रणाली"(HMGIS) के पोर्टल की भी शुरुआत कर दी है।

हम आपको बता दे कि इनका मुख्य उद्देश्य यहा के नागरिकों को कैशलेस और पेपरलेस सेवाएं देना है। इस सब के बाद ये भी बताया गया है कि PPP के आधार पर पोर्टल पर आप काफी कम समय में अपना OBC प्रमाण पत्र Online माध्यम से घर बैठे निकलवा सकते हैं।

Haryana News: महिलाओं की तरफ खट्टर सरकार का बड़ा कदम! निकाली नई योजना, मिलेगे 3 लाख रुपये, लाभ उठाने के लिए..

Tags: Government Scheme, haryana news, new scheme for haryana people, haryana sarkar, tau khatter, khatter sarkar, haryana sarkar, new portal launch, new portal, new portal launch, haryana update, CM Khatter, cm khatter update, plot at low price, how to buy a plot at cheap price, scheme for poor families, new scheme update,Haryana scheme