logo

Haryana News: खट्टर सरकार सरकार ने हरियाणा की इन बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का किया बड़ा ऐलान, समय रहते उठा ले फायदा

Government Scheme:आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज विश्वकर्मा जयंती के दिन आज ताऊ खट्टर ने भगवान विश्वकर्मा जी को जन्मदिन के साथ पीएम मोदी के जन्मदिन को देखे हुए दोनो को बधाई दी है। इस दौरान इन्होने कहा कि "मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दीर्घायु हों और प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करते रहें।"

 
scooty scheme by haryana sarkar

Haryan Update: इसी के साथ उन्होने ये भी कहा है कि पिछले 9 साल में हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में काफी तेज विकास देखने को मिला है, और इसके लिए उन्होने काफी योगदान दिया है।

इनके द्वारा कि गई मुख्य घोषणाएँ:-

1. इन्होने श्रमिकों की बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर देने के लिए किया 50000 का ऐलान।

2. पहले औद्योगिक श्रमिकों को जो साइकिल लेने के लिए 3,000 रुपये दिए जाते थे, उन्हे बढ़ाकर कर दिया 5,000।

3. महिला श्रमिकों को जो सिलाई मशीन लेने के लिए 3,500 रुपये दिए जाते थे, उनको बढ़ाकर किया 4,500।

4. पहले औद्योगिक श्रमिकों के बच्चों को जो छात्रवृत्ति के तहत जो 5,000 और 10,000 रुपये दिए जाते थे, उन्हे बढ़ाकर कर दिए 16,000 और 21,000 रुपये।

5. अब पुरानी बीमारियों से जुंझ रहे श्रमिकों को भोजन देने के लिए सरकार देगी 2,000 रुपये प्रति माह।

PM Vishwakarma Yojana: पीएम मोदी ने लॉन्च की विश्वकर्मा योजना , 30 लाख शिल्पकारों और कारीगरों को दिया जाएगा 1 लाख रुपये का लोन, जानिए किन्हे मिलेगा लाभ

6. इसी के साथ सरकार फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और यमुनानगर में से 500 श्रमिकों को देगी आवास सुविधा।

7. नवीनतम बीमा संख्या के तहत सरकार गुरुग्राम जिले के हरसरू, कादीपुर, वजीराबाद और फतेहाबाद में बनाने वाली है 7 डिस्पेंसरियां।

8. सरकार अब सभी डिस्पेंसरियों में उपलब्ध कराएगी ईसीजी. की सुविधा।

9. और इसी तरह श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 'गुरु शिष्य कौशल सम्मान योजना' शुरू होने वाली है।

वही ये भी बता गया है कि इसके 75,000 युवाओं को कौशल आधारित अप्रेंटिसशिप के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

हम आपको बता दे कि सरकार श्रमिकों के मनोबल बढ़ाने के लिए और उनके जीवल को सुधारने के लिए उन्हे बहुत से अवसर देने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए है। अगर आप नहीं जानते तो बता दे कि हरियाणा सरकार ने श्रमिकों का कल्याण करने के लिए दो बोर्डों का गठन किया है। अगर इनकी माने तो बिते 9 सालो में लगभग 2,181 करोड़ रुपये का लाभ दिया जा चुका है।

खट्टर सरकार की तरफ से हरियाणा के लोगो के लिए बड़ी सौगात, नई योजना के तहत 8 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा, ऐसे करे आवेदन

Tags: government scheme, benifit to poor families by government, Haryana sarkar, haryana news, haryana update, tau khattar, free scooty, free scooty scheme, new schemes by khattar sarkar, new government scheme, PM Modi, pm modi scheme, new scheme update, new scheme launch by government, ताऊ खट्टर की नई स्कीम, नई योजनाए, हरियाणा सरकार की नई योजाना, खट्टर सरकार

click here to join our whatsapp group