logo

सरकार करने जा रही है बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोफा, जानें डिटेल

मोदी सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को तगड़ी सौगात मिलने जा रही है और ये सौगात 31 मई की शाम को कर्मचारियों को मिलेगी। जिसके बार में जोरों से चर्चा हो रही है..

 
सरकार करने जा रही है बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोफा, जानें डिटेल

मोदी सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को तगड़ी सौगात मिलने जा रही है और ये सौगात 31 मई की शाम को कर्मचारियों को मिलेगी।  जिसके बार में जोरों से चर्चा हो रही है। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक ही आगला डीए तय किया जाएगा। बहराल अभी के लिए ये डीए 42 फीसदी है जो कि जनवरी से लागू है। उसके बाद डीए में 2.5 फीसदी का इजाफा किया गया है।

कितना है फिटमेंट फैक्टर

बता दें इस समय chttp://केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी के हिसाब से है। अगर मान लें कि इसमें 4200 ग्रेड पे में किसी को 15,500 रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है तो उसकी कुल सैलरी 15,500×2.57= 39,835 रुपये होगी। 7वें वेतन आयोग में डीए में फिटमेंट रेशियो को और 1.86 बढ़ाने की सिफारिश की गई थी।

केंद्र सरकार की तरफ से आई है एक ऐसी जबरजस्त योजना, बेटियों को 21 साल बाद मिलेंगे साढ़े 42 लाख रूपए !

इस कितना है डीए

अगर इस समय डीए की बात करें तो इस समय महंगाई भत्ता 44.46 फसदी पहुंच गया है। अब इसमें अप्रैल, मई और जून के अंक भी जोड़ें जाने हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हो सकती है। ऐसे में ये भत्ता काफी पहुंचेगा इससे कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।