logo

इस तारीख तक मूंग के बीजों पर सरकार दे रही है 75% सब्सिडी

सरकार ने किसान भाइयों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है दरअसल सरकार मूंग के बीजों को खरीदने पर 75% सब्सिडी देने का ऐलान कर चुकी है लेकिन यह सिर्फ इस तारीख तक ही मिलेगा आईये जानते हैं लास्ट तारीख
 
इस तारीख तक मूंग के बीजों पर सरकार दे रही है 75% सब्सिडी

Haryana Update : Haryana सरकार दलहन फसलों को बढ़ावा देने के किसानों को मूंग के बीज खरीदने पर 75 प्रतिशत की Subsidy दे रही है।अब किसानों को मूंग के बीज खरीदने पर 25 प्रतिशत राशि देनी होगी । Govt ने किसानों को मूंग के बीज पर Subsidy देने का ऐलान किया है 

ऐसे करे आवेदन - किसानों को 25 प्रतिशत Subsidy लेने के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट agriharyana.gov.in/ पर किसान को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. यह प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू हो चुकी है और 15 मार्च तक आप रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख है।

दलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ाना है सरकार का लक्ष्य और किसानों को सस्ता में बीज देना ही जिससे किसानों का ध्यान दलहन फसलों की ओर हो ।

पिछले कुछ सालो से मूंग की खेती में पीलानपन का रोग मुख्य समस्या है।जिससे मूंग की पैदावार में कमी हुई है। इन सबको ध्यान में रखते हुए Haryana सरकार ने मूंग के बीज पर Subsidy देने का फैसला किया है।


click here to join our whatsapp group