logo

Electricity Bill Update : नए साल से हरियाणा के लोगों को मिलेगी किफायती बिजली, ये है योजना

Electricity Bill Update : नव वर्ष 2025 के अवसर पर हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के मुख्यालय पंचकूला में आयोजित विशेष कार्यक्रम में अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने प्रदेश के विद्युत क्षेत्र में सुधार व उपभोक्ता हितों को सर्वोपरि रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयोग का कार्य पब्लिक इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए व सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दिशा में प्रतिबद्धता से काम करें।
 
Electricity Bill Update : नए साल से हरियाणा के लोगों को मिलेगी किफायती बिजली, ये है योजना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : Free electricity in Haryana : निर्देश दिए कि टैरिफ ऑर्डर 31 मार्च से पहले जारी किया जाए। आयोग में लंबित सभी पिटीशनों का शीघ्र निपटान करने व उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में दर्ज शिकायतों का समाधान 6 माह के भीतर सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को किफायती व गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना है। इसके लिए ठोस व समयबद्ध प्रयास होने चाहिए।


उन्होंने आयोग के लीगल, तकनीकी व टैरिफ सेक्शन्स के अधिकारियों से अपने कार्यों में आधुनिक तकनीक व नवीन दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्युत क्षेत्र को तर्कसंगत तरीके से नियंत्रित करने के लिए बेहतरीन व एकरूप विनियम तैयार किए जाने चाहिए। यदि पुराने विनियमों में संशोधन की आवश्यकता है, तो उसमें तत्काल सुधार किया जाए।

उन्होंने जोर दिया कि अन्य राज्यों के विद्युत विनियामक आयोगों और केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (सीईआरसी) के ऑर्डर्स का गहन अध्ययन किया जाए। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे विद्युत सुधारों का अनुसरण कर उनका लाभ उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने और प्रदेश के विद्युत क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा।


कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए सुझाव मांगे। इस कार्यक्रम में उन्होंने हर विभाग की प्रगति का जायजा लिया और बेहतर कार्य के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।

 

Free Ration : नए साल पर सरकार का तोहफा, राशन कार्डधारकों को फ्री राशन के साथ मिलेंगे 1 हजार रूपए