Delhi सरकार आज से 35 रूपए किलो बेचेगी प्याज
Onion Price in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में सरकार आज से 35 रुपये प्रति किलो प्याज बेचेगी.
Sep 7, 2024, 17:08 IST
follow Us
On

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार से एनसीसीएफ और मोबाइल वैन में 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर खुदरा बिक्री शुरू करेगी।
कृषि भवन में प्याज की खुदरा बिक्री का शुभारंभ खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे। उसने कहा कि कृषि भवन, एनसीयूआई कॉम्प्लेक्स, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और नोएडा के कुछ हिस्सों सहित 38 स्थानों पर मोबाइल वैन से बिक्री की जाएगी। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में प्याज 60 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की कीमत पर बेचा जाता है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसानों से सीधे खरीदे गए प्याज का बफर स्टॉक एनसीसीएफ ने सुरक्षित रख लिया है।