logo

DA Hike: कर्मचारियों के लिए है बड़ी खुशखबरी, सरकार ने 7th Pay Commission पर जारी किया आखिरी आदेश

Latest Sarkari Yojna News: सभी केंद्र कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है क्योंकि सरकार ने होली के बाद महंगाई भत्ते के अंदर बढ़ोतरी करने का तोहफा सभी सरकारी कर्मचारियों को दे दिया है बताया जा रहा है कि इस बार सातवें वेतन आयोग में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने वाली है
 
कर्मचारियों के लिए है बड़ी खुशखबरी, सरकार ने 7th Pay Commission पर जारी किया आखिरी आदेश

Haryana Update: अंत‍िम क‍िश्‍त से जुड़ा आदेश सरकार की तरफ से प‍िछले द‍िनों द‍िया गया है। सरकार की तरफ से आदेश म‍िलने के बाद राज्‍य सरकार के व‍ित्‍त व‍िभाग ने सरकारी कर्मचार‍ियों और अध‍िकार‍ियों को सातवें वेतनमान की अंत‍िम क‍िश्‍त का करीब 500 करोड़ रुपये का भुगतान कर द‍िया है। महंगाई भत्‍ता (dearness allowance) बढ़ाए जाने के बाद छत्‍तीसगढ़ सरकार ने कर्मचार‍ियों के ल‍िए एक और गुड न्‍यूज दी है। राज्‍य सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचार‍ियों के खाते में सातवें वेतन आयोग एर‍ियर जमा करा द‍िया गया है। इस एर‍ियर (arrear) के म‍िलने के साथ ही कर्मचार‍ियों को आख‍िरी क‍िश्‍त का भुगतान हो जाएगा।


सरकारी कर्मचार‍ियों के ल‍िए एर‍ियर (arrear) का भुगतान क‍िये जाने के बाद हर कर्मचार‍ियों को औसतन 10 से 15 हजार रुपये म‍िलेंगे। कर्मचार‍ियों को म‍िलने वाली यह क‍िश्‍त अप्रैल से जून 2017 तक की है। हालांक‍ि इसके बाद सरकारी कर्मचार‍ियों को मार्च के वेतन के ल‍िए 5 से 7 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, सरकार की तरफ से आदेश द‍िये जाने के बाद इस प्रक्र‍िया को आगे बढ़ाने के कारण वेतन में देरी हो रही है। हालांक‍ि बाकी वेतन के देयक तैयार करके सरकारी कोष को भेजने का न‍िर्देश द‍िया गया है।

 

Latest News: Chanakya Niti: पुरुषों की इन बातों की ओर खिची चली जाती हैं महिलाएं
आपको बता केंद्र सरकार की तरफ से कोव‍िड महामारी के दौरान केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए हाइक रोक द‍िया गया था। इसको लेकर सरकारी कर्मचारी अभी तक एर‍ियर देने की मांग करते हैं। आपको बता दें छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission) 1 जनवरी 2016 से लागू क‍िया गया था। हालांक‍ि इसको लेकर घोषणा बाद में हुई थी। इसल‍िए 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक के एर‍ियर को 18 क‍िश्‍तों में देने की बात कही गई थी। अब इस बकाया का भुगतान सरकार की तरफ से अलग-अलग क‍िश्‍तों में क‍िया जा रहा है।

 

click here to join our whatsapp group