logo

केंद्र सरकार की हरियाणा को बड़ी सौगात, हर ब्लाक में PM श्री स्कूल बनाने का किया वादा !

PM shree schools:  हरियाणा के हर ब्लॉक में 2 पीएम श्री स्कूल खोलने की योजना है.पहले चरण में केंद्र सरकार ने 124 स्कूलों को मंजूरी दी है. जानिए पूरी लिस्ट... 

 
केंद्र सरकार की हरियाणा को बड़ी सौगात, हर ब्लाक में PM श्री स्कूल बनाने का किया वादा ! 

PM shree schools:  हरियाणा के हर ब्लॉक में 2 पीएम श्री स्कूल खोलने की योजना है.पहले चरण में केंद्र सरकार ने 124 स्कूलों को मंजूरी दी है.

कुल 280 पीएम श्री स्कूल बनेंगे. पहले से चल रहे स्कूलों को विकसित कर पीएम श्री स्कूल बनाए जाएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार हरियाणा को प्रत्येक स्कूल के लिए 50 लाख रुपये की राशि प्रदान करेगी.

Post office की इस स्कीम के जरिए मिल रहा है शानदार return, आज ही करें इस तरह निवेश
 

ऐसे में हरियाणा सरकार ने नया मॉडल कल्चरल स्कूल बनाने की योजना को टाल दिया है.(PM shree schools) पहले 500 मॉडल कल्चर स्कूल बनाने की योजना थी. अब सिर्फ पीएम श्री स्कूल बनेगें.
 

शुरूआती दिन 
पीएम श्री स्कूल स्थापित करने की योजना इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू होगी.(PM shree schools) इसके लिए कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जरूरत पड़ी तो दूसरे स्कूलों से भी स्टाफ लाया जाएगा. इन स्कूलों में रोबोटिक्स, ड्रोन, कोडिंग, डाटा मैचिंग, डाटा एनालिसिस, डाटा माइनिंग, ब्लॉक चेन मैनेजमेंट, क्रिप्टो, एस्ट्रोनॉमी, रॉकेट साइंस की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here


यूनिवर्सिटी से करेगा संपर्क
पीएम श्री स्कूलों में पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग स्किल यूनिवर्सिटी और अन्य यूनिवर्सिटी से संपर्क कर वहां चल रहे कोर्स की बारीकियों को जानेगा. इसका अध्ययन किया जा रहा है कि स्कूली बच्चे कब तक अपना पाठ्यक्रम पढ़कर दक्ष हो सकते हैं.

हिसार-करनाल में सबसे अधिक बनेंगे स्कूल
अंबाला में 6, भिवानी में 7, चरखी दादरी में 2, फरीदाबाद में 3, फतेहाबाद में 7, गुड़गांव में 4, हिसार में 9, झज्जर में 5, जींद में 7, कैथल में 7, करनाल में 9, कुरुक्षेत्र में 6, महेंद्रगढ़ में 6, नूंह में 5, पलवल में 6, पंचकूला में 3, पानीपत में 6, रेवाड़ी में 5, रोहतक में 4, सिरसा में 7, सोनीपत में 3 और यमुनानगर में 7 स्कूल बनेंगे.

156 स्कूलों की सूची भेजी जाएगी
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि हरियाणा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर योजना बना रहा है. पहले चरण में 124 स्कूलों की सूची केंद्र को भेजी गई थी.(PM shree schools) उन्हें पीएम श्री में बदलने की अनुमति दे दी गई है. जल्द ही 156 स्कूलों की दूसरी सूची भी भेजी जाएगी.

Post Office की इस स्कीम में निवेश करें अपना पैसा, मिलेगा इतना ज्यादा रिटर्न, जानिए क्या है प्लान

click here to join our whatsapp group