logo

1 तारीख से LPG Cylinder पर मिल सकती है 300 रुपए की छूट ?

1 अप्रैल यानी कल से नए वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा और उसके साथ ही कई नियमों में बदलाव भी होगा इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि 1 तारीख से एलपीजी गैस सिलेंडर पर ₹300 छूट मिलेगी आपको बता दे की 6 महीने में तीसरी बार गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती के संकेत मिले हैं जाने विस्तार से
 
1 तारीख से LPG Cylinder पर मिल सकती है 300 रुपए की छूट ?

Haryana Update : कल यानी 1 अप्रैल ने नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो रही है। फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन ही कई ऐसे बदलाव होंगे, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। ऐसा ही एक बदलाव LPG Cylinder की Rate से जुड़ा है। दरअसल, सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG Cylinder की Rate को निर्धारित भी करती हैं। इसी कड़ी में April में LPG Cylinder की Rate तय होगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि Cylinder की Rate में कमी हो सकती है।

100 रुपये की मिली है राहत

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस पर  यानी 8 मार्च को LPG Cylinder की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने कहा था- इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों Family का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मदद गार बनेगा, जिससे पूरे Family का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

बता दें कि इस कमी के बाद अब देश की राजधानी Delhi में LPG Cylinder की Rate 803 रुपये है। वहीं, उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों को इस Rate पर 300 रुपये की अतिरिक्त Subsidy मिलती है। ऐसे में लाभार्थियों के लिए LPG Cylinder 503 रुपये में उपलब्ध है।

छह महीने में दूसरी बार कटौती

मार्च महीने में पिछले छह महीने में दूसरी बार LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की गई थी। अगस्त 2023 में रक्षाबंधन के मौके पर LPG Cylinder की Rate में 200 रुपये प्रति Cylinder की कटौती की गई थी। इसी तरह अक्टूबर 2023 में उज्जवला लाभार्थियों की सब्सिडी भी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई थी। बता दें कि तब मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले थे।


 

click here to join our whatsapp group