Billi Billi Song: ‘किसी का भाई किसी की जान’ गाने का टीजर हुआ रिलीज

Billi Billi Song: ‘बिल्ली बिल्ली गाने’ में सलमान खान अपने डांसिंग अंदाज से महफिल लूट रहे हैं। मंगलावर को सलमान खान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के बिल्ली बिल्ली सॉन्ग के टीजर रिलीज की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। ऐसे में अब इस गाने का टीजर फैंस देख सकते हैं।
देखिये बिल्ली बिल्ली सॉन्ग का टीजर–
बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान ने 28 फरवरी को ये जानकारी दी कि 1 मार्च दोपहर 12 बजे ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ‘बिल्ली बिल्ली’ गाने का टीजर रिलीज होगा।
इस गाने के टीजर में आप देख सकते हैं कि सलमान खान और सुपर हॉट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े काफी मजेदार डांस कर रहे हैं। सूट बूट में सलमान अपने डैसिंग लुक से हर किसी को अपना दीवाना बना रहे हैं।
साथ ही सलमान के कमाल के डांस की झलक भी आपको किसी का भाई किसी की जान के ‘billi’ सॉन्ग के टीजर में साफ दिखाई दे रही है।
सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा आपको ‘बिल्ली बिल्ली’ गाने के टीजर में फिल्म की अन्य Star Cast की भी थोड़ी से झलक नजर आएगी। मालूम हो कि सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज कर हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।