logo

somi ali:एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने Salman Khan के बारे कह डाली ये बात, जानिए

Bollywood:बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं सोमी अली (Somy Ali) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) पर निशाना साधा है।
 
somi ali:एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली सलमान खान (Salman Khan)को बताया 'औरतों को पीटने वाला, और मानसिक रूप से बीमार...',जानिए डिटेल में
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana update:सलमान खान और सोमी अली (Salman Khan and Somi Ali)90 के दशक में एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। अब सोमी अली ने social media पर एक पोस्ट शेयर किया है और सुर्खियों में आ गई है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में Salman Khan पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, सोमी अली ने बाद में अपनी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

\

 

 

 

also read this news:

 


सोमी अली ने सलमान को बताया मानसिक बीमार(Somi Ali calls Salman mentally ill)
सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए दिए। सोमी अली ने लिखा है, 'औरतों संग मारपीट करने वाला। सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि और भी कई लोगों के साथ। इसकी पूजा करना बंद करो। ये मानसिक रूप से बीमार है। आप लोगों को इस बात अंदाजा नहीं है।' सोमी अली की पोस्ट आते ही वायरल हो गई। भले ही सोमी अली ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है लेकिन ये चर्चा का विषय बन गई।

 

 


सोमी अली का सलमान खान पर निशाना(Somi Ali targets Salman Khan)
गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब सोमी अली ने सलमान खान पर निशाना साधा है। इससे पहले भी एक बार सोमी अली ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, 'हार्वे वेस्टिंग ऑफ बॉलीवुड एक दिन तुमको एक्सपोज किया जाएगा, जिन महिलाओं को तुमने उत्पीड़न किया है, वह बाहर आएंगी और ऐश्वर्या रॉय की तरह अपना सच बताएंगी।'

also read this news: 


सलमान खान की गर्लफ्रेंड रही हैं सोमी अली(Somi Ali has been Salman Khan's girlfriend)
बताते चलें कि सोमी अली को सलमान खान से प्यार हो गया था और उनसे शादी करने के लिए भारत आई थीं। इसके बाद दोनों रिश्ते में आ गए और लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और ब्रेकअप हो गया। सोमी अली ने भारत की फिल्म इंडस्ट्री में काम भी किया है।