logo

Bhojpuri: आधी रात को आम्रपाली हुई बेकाबू, निरहुआ के ऊपर बैठ आम्रपाली किया खुले आसमान के नीचे रोमांस

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की मशहूर जोड़ियो में से एक हैं। आए दिन दोनों के गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिलता है।
 
Bhojpuri: आधी रात को आम्रपाली हुई बेकाबू, निरहुआ के ऊपर बैठ आम्रपाली किया खुले आसमान के नीचे रोमांस

अब हाल ही में दोनों का एक और नया गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस दीवाने हो रहे हैं। इस गाने में आम्रपाली दुबे अपनी अदाओं से न सिर्फ निरहुआ के बल्कि फैंस के होश भी उड़ाती हुई नजर आ रही हैं। 

निरहुआ और आम्रपाली खाट पर रोमांस करते आए नजर
निरहुआ और आम्रपाली दुबे के जिस गाने की हम बात कर रहे हैं, वो उनकी फिल्म 'बम बम बोल रहा है काशी', का 'खटिया से खटिया' गाना है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली और निरहुआ दोनों खुले आसमान के नीचे अलग-अलग खाट पर सो रहे हैं। तभी आम्रपाली जाग के धीरे-धीरे अपनी खाट निरहुआ के करीब ले आती है।  इसके बाद दोनों का खुले आसमान के नीचे खाट पर रोमांस देखने को मिलता है हैं। गाने में आम्रपाली दुबे अपनी अदाओं से लोगों के मन मोहती हुई नजर आ रही हैं। निरहुआ और आम्रपाली का ये गाना दिल चुराने वाला है, इस गानो को लोग बार-बार देख रहे हैं। अब तक इस गाने को 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि इस बेहतरीन गाने के बोल बेहद दिलचस्प हैं, जिसे गीतकार प्यारे लाल यादव ने लिखा है। वहीं गाने को म्यूजिक डायरेक्टर राजेश-रजनीश ने संगीत से सजाया है। आगर आपने अब तक निरहुआ और आम्रपाली का ये हिट गाना नहीं सुना तो जरूर सुनिए, इसमें दोनों की केमेस्ट्री देख आप भी मदहोश हो जाएंगे।

फैंस को पंसद है आम्रपाली-निरहुआ की जोड़ी  
बताते चलें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी सुपरहिट है। दोनों ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। आम्रपाली और निरहुआ की एक्टिंग को यूपी-बिहार के लोग दिल खोलकर प्यार देते हैं। जहां एक तरफ आम्रपाली का नाम भोजपुरी की टॅाप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में आता है। तो वहीं निरहुआ भी भोजपुरी के सुपर हिट एक्टर और सिंगर कहलाते हैं। उन्होंने 'हमको ऐसा वैसा न समझो' से साल 2006 में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। इसके बाद 'चलत मुसाफिर मोह लियो रे' से भी निरहुआ को पहचान मिली। साल 2008 में आई फिल्म 'निरहुआ रिक्शा वाला' ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया। 2010 तक निरहुआ कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

click here to join our whatsapp group