UP Police Bharti: यूपी पुलिस में SI और ASI के 921 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Haryana Update, New Delhi: उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. यहां सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर के 921 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. हालांकि अभी तक आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. इसके आवेदन जनवरी महीने में शुरू होंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) और एएसआई (लेखा) के लिए 21 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके आवेदन आगामी 7 जनवरी से शुरू होंगे.
इनमें महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी. यानी कि 185 पदों पर महिला अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2024 होगी. इसके अलावा आवेदन में संशोधन की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2024 होगी.
इन पदों पर भर्ती
कुल रिक्त 921 पदों में से 268 पद सब इंस्पेक्टर (गोपनीय ) के लिए, 449 पद सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) के लिए और 204 सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के हैं.
भर्ती के लिए 400 अंकों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी. इसमें सामान्य हिंदी और कंप्यूटर ज्ञान पर 100 अंक, सामान्य जानकारी और सामयिक विषयों पर 100 अंक, संख्यात्मक एवं मानयिक योग्यता परीक्षा पर 100 अंक और मानसिक अभिरुचि परीक्षा, बुध्दिलब्धी परीक्षा सहित तार्किक परीक्षा पर 100 अंक होंगे.
इतनी होनी चाहिए आवेदक की आयु
लिखित परीक्षा में पास हो जाने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण, कंप्यूटर टाइपिंग और शॉर्टहैंड की परीक्षा होगी. इस भर्ती में आवेदन आगामी 7 जनवरी से शुरू होंगे. अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 से 28 साल होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी.