logo

ये है 5 Best जॉब जिनमे है लाखो की कमाई कर सकते है बिना किसी खास कॉलेज की डिग्री के

BEST 5 JOBS: हर किसी का  सपना होता है की कॉलेज के बाद उन्हे अच्छी नौकरी मिले । लेकिन , ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता है। कभी पैसों के कारण नहीं कर पाके तो कभी किन्हीं अन्य कारणों से बहुत से युवक-युवतियां इन कारणों से पढ़ाई नहीं कर पाते ।
 
ये है 5  Best जॉब जिनमे है लाखो की कमाई कर सकते है बिना किसी खास कॉलेज की डिग्री के
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Jobs for good income: आज हम आपको कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हे आप बिना किसी कॉलेज की डिग्री के हासिल कर सकते हैं।

1. मेकअप आर्टिस्ट | Makeup Artist

हम बात करे मेकअप आर्टिस्ट की तो इसके लिएआपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती। अगर आप करना चाहते है तो आप फ्री में ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपना खुद का सैलून भी खोल सकते हैं।  इसमे कमाई बहुत अच्छी है।

2. स्टाइलिस्ट | Stylist

अगर आपकी  रुचि डिजाइन में हैं, तो आपके लिए स्टाइलिस्ट के रूप में आपका करियर बहुत ही अच्छा है। अगर हम इसकी बात करे तो इस फील्ड में आपकी स्किल्स को महत्व दिया जाता है ना की किसी डिग्री को ।

इसके जरिए आप एक वॉर्डरोब स्टाइलिस्ट या फैशन स्टाइलिस्ट बन सकते हैं। वैसे देखा जाए तो इस यह पेशा थोड़ा अलग है, लेकिन इसमें इतनी सैलरी मिलती है कि आप अनुमान नही लगा सकते है ।

 

3. सेलेब्रिटी मैनेजर | Celebrity Manager

आज के समय में हर सेलेब्रिटी को बहुत साके काम होते  है। ऐसे में वह अपने लिए एक मैनेजर को  रख लेता है। इस नौकरी के लिए आपको एक डिग्री चाहिए।

लेकिन वहीं अगर आप चाहें तो डिप्लोमा कोर्स करके आसानी से सेलेब्रिटी मैनेजर बना जा सकता हैं। इस में आपको बहुत अच्छी सैलरी मिलती है।

4. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी | Wild Life Photography

इनके बाद आती है वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का काम यदि आपको इसमे दिलचसपी है तो आपको इसके लिए आपको किसी कोर्स या डिग्री की जरूरत नहीं होती ।

इससे लिए आप चाहें तो अपने द्वारा खींची गई फोटो को अपने सोशल मीडिया के जरिए आसानी से बेच सकते हैं। लोग इस तरह से बहुत कमाई करते हैं ।

5. पेशेवर ब्लॉगर | Blogging

अगर बातम करे ब्लॉगिंग की तो इसमे भी आपके करियर के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। एक ब्लॉगर बिनने के लिए किसी डिग्री के जरुरत नही होती औऱ इसके जरीए आप लाखों कमा सकते हैं।

आप भोजन, यात्रा, फैशन और प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों के बारे में ब्लॉगिंग कर सकते हैं। इसको करने के  लिए आपको किसी डिग्री या कोर्स की जरूरत नहीं होती।