logo

इन चार बैंकों का लोन हुआ महंगा, जानिए कौंन-कौंन से बैंक शामिल है इनमें

RBI की तीन नवंबर को बैठक होने वाली है। इससे दो दिन पहले ही चार बड़े बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है। नई दरें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं।

 
इन चार बैंकों का लोन हुआ महंगा, जानिए कौंन-कौंन से बैंक शामिल है इनमें 

बता दें एमसीएलआर वह दर होती है जिससे कम दर पर बैंक कर्ज नहीं दे सकते। इसे 2016 में आरबीआई ने शुरू किया था। आरबीआई ने इस साल मई से अब तक रेपो में चार बार में 1.90 फीसद की बढ़ोतरी की है। अप्रैल तक 6.60 फीसद रेट पर मिलने वाला लोन अब कम से कम 8 फीसद पर मिल रहा है।

₹323 तक पहुंच सकता है इस बैंक के शेयर का भाव, एक्सपर्ट बोले- तुरंत खरीदें

आईसीआईसीआई बैंक: एमसीएलआर में 0.20 फीसद की बढ़ोतरी की है। एक साल का एमसीएलआर अब 8.30 फीसद होगा, जो पहले 8.10 फीसद था।

पंजाब नेशनल बैंक : एमसीएलआर को 0.30 फीसदी बढ़ाया है। इससे एक साल की दर अब 8.05 फीसद होगी जो पहले 7.75 फीसद थी। तीन साल की दर 8.05 से बढ़कर 8.35 फीसद हो गई है।

बैंक ऑफ इंडिया: इसने 0.15 फीसद तक की बढ़ोतरी की है। एक साल का एमसीएलआर दर अब 7.95 फीसद होगी जो पहले 7.80 फीसद थी।

इंडियन बैंक: बैंक ने एक दिन की एमसीएलआर को 0.35 फीसद बढ़ाकर 7.40 फीसद कर दिया है।

एक साल में रिटेल लोन में आई तेजी

 

खुदरा कर्ज बैंकों के कुल कर्ज में 29 फीसद हिस्सा रखता है। इसमें ज्यादातर हाउसिंग और वाहन लोन होते हैं। एक साल पहले इसकी हिस्सेदारी 13.2 फीसद थी। सेवा क्षेत्र को दिए जाने वाले कर्ज में सितंबर में 20 फीसद की तेजी आई है जबकि एक साल पहले इसमें केवल 1.2 फीसद की बढ़त हुई थी।

click here to join our whatsapp group