logo

खुशखबरी! किसानों के लिए बढ़ेगी एथेनॉल की कीमत, खादों पर भी मिलेगी सब्सिडी

किसानों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार बुधवार को अगले सीजन के लिए एथेनॉल की कीमत बढ़ाने पर कोई बड़ा फैसला कर सकती है. इसके लिए आज दोपहर को केंद्रीय कैबिनेट और सीसीईए की बैठक होगी.
 
खुशखबरी! किसानों के लिए बढ़ेगी एथेनॉल की कीमत, खादों पर भी मिलेगी सब्सिडी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बैठक में एथेनॉल की कीमत में बढ़ोतरी करने के साथ- साथ P&K Fertilizer के लिए सब्सिडी की राशि बढ़ाने पर भी फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, न्यूट्रीयस आधारित सब्सिडी (NBS) की नई दरें 2022-23


रबी सीजन
के लिए लागू किया जाएगा. खास बात यह है कि इससे उर्वरकों की कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ेगा.

जानकारी के मुताबिक, बैठक में C हैवी मोलासेज की कीमत पर भी कोई बड़ा फैसला हो सकता है. कहा जा रहा है कि C हैवी मोलासेज की कीमत 46.66 रु प्रति लीटर से बढ़ाकर 49.41 प्रति लीटर की जा सकती है.

वहीं, B हैवी मोलासेज का दाम 59.08 रु प्रति लीटर से बढ़ कर 60.73 प्रति लीटर हो सकता है. इस तरह गन्ने के जूस से बनने वाले एथेनॉल की कीमत में भी इजाफा होगा. इसकी कीमत 63.45 प्रति लीटर से बढ़ाकर 65.51 प्रति लीटर की जा सकती है.

सरसों की MSP में 400 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी

बता दें कि इससे पहले बीते 18 अक्टूबर को कैबिनेट और सीसीईए की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने रबी फसलों की एमएसपी को लेकर बड़ा फैसला लिया था. तब सरकार ने गेहूं, जौ, चना, सररों और मसूर सहित 6 फसलों की एमएसपी पर बढ़ोतरी की थी.

तब सरकार ने जौ की कीमत में 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी की थी. इसी तरह कैबिनेट ने सरसों की MSP में 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी.

धान की MSP को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था

वहीं, बीते जून महीने में केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की मंजूरी दी थी. तब सरकार ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान की MSP को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था.

इसी तरह कई अन्य खरीफ फसलों पर भी MSP बढ़ा दी गई थी. सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिली थी. दरअसल, तब केंद्र सरकार ने खरीफ की 14 फसलों की 17 वैरायटियों के लिए एमएसपी की मंजूरी दी थी. तिल की MSP 523 रु, तुअर और उड़द दाल की MSP 300 रुपए बढ़ाई गई थी.