logo

क्या आप भी करते है Mail का Use, तो आइये जानते है इसको Use करने का जबरदस्त तरीका

Haryana Update:ईमेल लिखते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना जिसको आप मेल भेज रहे हैं, उसके सामने आपकी ईमेज खराब हो सकती है
 
क्या आप भी करते है Mail का Use, तो आइये जानते है इसको Use करने का जबरदस्त तरीका

आपको बता दें कि  किसी भी कंपनी का HR आपनी ईमेज और आपके क्वालीफिकेशन का पता आपके मेल भेजने के तरीके से ही कर लेते हैं. ऐसे में आज हम आपको मेल भेजने का वो सही तरीका बताएंगे

. मेल भेजने से पहले एक बार क्रॉस चेक कर लें कि मेल में कोई भी स्पेलिंग या ग्रामर की कोई गलती तो नहीं है. ऐसा करने के लिए आप ऑनलाइन स्पेलिंग व ग्रामर चेकिंग के टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

6. इसके अलावा आप धयान दें कि आप जब भी कोई फोटो भेजें तो आप उसकी फाइल को रीनेम जरूर कर दे. इससे रिसीवर को काफी आसानी होगी.

NTPC Vacancy 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालो के लिए सुनहरा अवसर, Assistant Manager के लिए फटाफट करें Apply

. कम्युनिकेशन में अभिवादन सबसे जरूरी होता है, इसलिए कोशिश करें कि आप कभी भी हाय या हैलो से सीधे अपनी बात लिखनी शुरू ना कर दें.

. अक्सर देखा गया है कि प्रोफेशनल वर्ल्ड में हमेशा टू द पॉइंट बात की जाती है. इसलिए आप कोशिश करें कि आपका मेल शार्ट और टू द पॉइंट के फॉर्म में लिखा हो.

. आपकी मेल में सब्जेक्ट लाइन आपके टॉपिक से कनेक्ट होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि मेल देखने वाले की नजर पड़ते ही उसे यह समझ आ जाए कि मेल किस टॉपिक पर है.

SSB Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल में नौकरी का सुनहरा अवसर, होने जा रही है बम्पर पदों पर भर्ती, क्या है उम्र सीमा?

. आप कोशिश करें कि आप मेल में गलत पंचुएशन मार्क लगाने से बचें. आधे-अधूरे वाक्य और गलत पंचुएशन आपकी ईमेज खराब कर सकती हैं. 

 

click here to join our whatsapp group