logo

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में हरियाणा के जिलों को बांटा तीन कैटेगरी में, देखिए किस कैटेगरी कितनी मिलेगी सैलरी

इस रिपोर्ट में हम आपको हरियाणा कौशल रोजगार निगम से जुड़ी हर डिटेल्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप आसानी से किसी भी पद के लिए अपना आवेदन कर सकते है.

 
हरियाणा कौशल रोजगार निगम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Dc Rate Jobs के लिए हरियाणा में जिलों को निगम वेज रेट के आधार पर तीन कैटेगरी में बांटा गया है।

पहली कैटेगरी दूसरी कैटेगरी तीसरी कैटेगरी
  • Gurugram
  • Faridabad
  • Panchkula and Sonipat
  • Delhi and Chandigarh
  • Panipat
  • Jhajjar
  • Palwal
  • Karnal
  • Ambala
  • Hisar
  • Rohtak
  • Rewari
  • Kurukshetra
  • Kaithal
  • Yamuna nagar
  • Bhiwani & Jind
  • Mahender garh
  • Fatehabad
  • Sirsa
  • Nuh and Charkhi Dadri

हरियाणा कौशल रोजगार निगम सैलरी कितनी है?

Hkrn Salary : कैटेगरी के अनुसार Haryana Kaushal Rojgar Nigam Salary अलग अलग है। जिसके लिए 4 लेवल तय किए गए हैं।

कैटेगरी 1 कैटेगरी 2 कैटेगरी 3
लेवल 1 : 17 हजार 520 रुपए
लेवल 2 : 20 हजार 590 रुपए
लेवल 3 : 21 हजार 200 रुपए
लेवल 4 : 22 हजार 420 रुपए
लेवल 1 : 15 हजार 40 रुपए
लेवल 2 : 18 हजार 510 रुपए
लेवल 3 : 19 हजार 120 रुपए
लेवल 4 : 20 हजार 350 रुपए
लेवल 1 : 14 हजार 33 रुपए
लेवल 2 : 17 हजार 390 रुपए
लेवल 3 : 18 हजार रुपए
लेवल 4 : 19 हजार 230 रुपए

who is eligible for hkrn?

EDUCATION QUALIFICATION : हरियाणा कौशल रोजगार निगम पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होती है। जिसके साथ ही पोस्ट संबंधी अनुभव होना भी जरूरी है।

Age Limit: हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती के लिए फॉर्म भरने की आयु सीमा पोस्ट अनुसार होती है। जो 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

HKRN REGISTRATION : हरियाणा कौशल रोजगार निगम फार्म भरने के लिए दस्तावेजों की सूची

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (hkrn) की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज चाहिए होंगे।

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड / फोटो पासपोर्ट साइज
  • परिवार पहचान पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट / राशन कार्ड
  • हरियाणा रेजिडेंस सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर व जीमेल आईडी
  • शैक्षणिक योग्यता अनुसार डीएमसी
  • अनुभव प्रमाण पत्र

Hkrn Form Fees : पहली बार फाइनल सबमिट के बाद कोई फीस नहीं लगेगी
उसके बाद दूसरी बार फॉर्म में गलती ठीक करने के लिए 100 रूपए लगेगे

Hkrn Registration : हरियाणा कौशल रोजगार निगम ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम ऑफिशियल वेबसाइट /hkrnl.itiharyana.gov.in/ पर जाएं
  • मेन्यू बार में दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक्सपीरियंस है तो येस पर टैप करें
  • फैमिली आईडी नंबर भर कर मेंबर सिलेक्ट करें
  • सभी पर्सनल जानकारी भरें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

Hkrn Registration Online Form Status : एचकेआरएन फॉर्म स्टेटस कैसे चैक करें

  • Hkrn registration PORTAL पर जाएं।
  • मेन्यू बार में Candidate Login लिंक पर करें।
  • लॉगिन करने के बाद स्टेटस ऑप्शन पर जाकर अपना
  • hkrn status check कर सकते हैं कि फॉर्म accept हुआ है या reject