CTET 2022: इतना घट गया सफलता का प्रतिशत, जानिए क्या रहेगा कटऑफ का गणित

दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET 2022 के लिए अभ्यर्थियों से 31 अक्तूबर से 24 नवंबर तक आवेदन मांगे थे. CTET के 16वें एडिशन यानी CTET 2022 का आयोजन दिसंबर-जनवरी 2022-23 में किया जाना है.
गौरतलब है कि इस पात्रता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विद्यालयों तथा अन्य कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शिक्षकों की भर्ती निकलने पर आवेदन करने का मौका मिलता है.
अगर आपका भी सपना इस परीक्षा में सफल होकर शिक्षक बनने का है तो आपको आज ही सफलता डॉट कॉम की मदद लेनी चाहिए. दरअसल सफलता डॉट कॉम ने लेटेस्ट पैटर्न के अनुसार अभ्यर्थियों को CTET की कम्प्लीट तैयारी करवाने के लिए एक खास कोर्स CTET Detailed Course : Join Now की शुरुआत की है. आप इस खास कोर्स से जुड़कर घर बैठे एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में CTET की कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
सीटेट ई बुक्स
सीटेट मॉक टेस्ट
सीटेट पिछले प्रश्न पत्र
घट गया है सफल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत :
CTET में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बदलते रहती है और CTET 2021 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिशत में गिरावट देखी गई है. दरअसल CTET 2021 के पेपर 1 में 29.78 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने और पेपर 2 में 17.21 फीसदी अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी.
जबकि इससे पहले की CTET के पेपर 1 में 33.25 फीसदी अभ्यर्थियों ने और पेपर 2 में 21.68 फीसदी अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी.
कटऑफ का क्या है गणित :
CTET में 60 प्रतिशत या इससे अधिक स्कोर करने वाले सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल माने जाते हैं. दरअसल यह एक पात्रता परीक्षा है. इसलिए इसमें पदों की संख्या निर्धारित नहीं होती है और 60 प्रतिशत से अधिक स्कोर करने वाले सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा में उतीर्ण माने जाते हैं.
गौरतलब है कि CTET के पेपर 1 में अभ्यर्थियों से बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय से 30 प्रश्न, भाषा-1 से 30 प्रश्न, भाषा-2 से 30 प्रश्न, गणित से 30 प्रश्न तथा पर्यावरण अध्ययन से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं.
जबकि पेपर 2 में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय से 30 प्रश्न, भाषा-1 से 30 प्रश्न, भाषा-2 से 30 प्रश्न तथा गणित और विज्ञान यासामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान से 60 प्रश्न प्रश्न पूछे जाते हैं.
सफलता के साथ करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी :
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं. सफलता डॉट कॉम द्वारा इस वक्त SBI PO, CTET, SSC GD समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है.
आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें.