logo

DU Admission: अब तक SOL में दाखिला नहीं ले सके छात्रों को मिली राहत, दाखिला तिथि बढ़ाने पर कर रहा विचार

SOL में अब तक 1,27,239 पंजीकरण हुए हैं। इसमें से 86,875 छात्र दाखिला ले चुके हैं। सबसे अधिक बीए प्रोग्राम में 51,211 और बीकॉम में 13,982 दाखिले हुए हैं। 
 
DU Admission: अब तक SOL में दाखिला नहीं ले सके छात्रों को मिली राहत, दाखिला तिथि बढ़ाने पर कर रहा विचार 

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के स्नातक कोर्सेज में अब तक दाखिला नहीं ले सके छात्रों को राहत मिल सकती है। दरअसल, एसओएल दाखिला तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

इसके लिए डीयू प्रशासन डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड (डीईबी) को तिथि बढ़ाने की मंजूरी लेने के लिए पत्र लिखेगा। दाखिला लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर से पहले पत्र भेजा जाएगा। 

 

SOL में बीए प्रोग्राम, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स अंग्रेजी, बीए ऑनर्स राजनीतिशास्त्र, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीबीए (फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनॉलिसिस, बीएमएस (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस, एमलिब में प्रवेश के लिए दाखिला प्रक्रिया पांच अक्तूबर को शुरु हुई थी।

MBA के लिए दाखिला प्रक्रिया को सात अक्तूबर को शुरु किया गया था। पहले 31 अक्तूबर को दाखिला प्रक्रिया समाप्त होनी थी लेकिन इसे बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया था।


अब प्रशासन एक बार फिर से तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहा है, ताकि दाखिले की रफ्तार बढ़ सके। दरअसल, अभी नियमित कॉलेजों में दाखिले की रेस जारी है। इस कारण से एसओएल में दाखिले रफ्तार नहीं पकड़ रहे हैं। 

SOL में अब तक 1,27,239 पंजीकरण हुए हैं। इसमें से 86,875 छात्र दाखिला ले चुके हैं। सबसे अधिक बीए प्रोग्राम में 51,211 और बीकॉम में 13,982 दाखिले हुए हैं। इसके बाद राजनीति शास्त्र ऑनर्स में 11,569 और बीकॉम ऑनर्स में 6,730, अंग्रेजी ऑनर्स में 2,820 दाखिले हो चुके हैं।

सबसे कम 101 दाखिले बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी में हुए हैं। बीबीए में 191 और इकोनॉमिक्स ऑनर्स में 271 दाखिले हुए हैं।

click here to join our whatsapp group