logo

CTET 2022 : अभ्यर्थी अब आसानी से दे पाएंगे CTET की परीक्षा, नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था नहीं होगी लागू

CTET 2022 का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच किया जाना है। इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 24 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग को लेकर छात्रों में चर्चा है। लेकिन ऐसा लगता नहीं कि निगेटिव मार्किंग इस बार होने जा रही है। 
 
CTET 2022

CTET 2022: देश भर में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) बेहद ही ज्यादा लोकप्रिय है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं और अपने शिक्षक बनने के अपने सपने को पूरा करते हैं।

CBSE ने इस साल आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू कर दी है। इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 24 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक CTET 2022 का आयोजन दिसंबर-जनवरी 2022-23 में बीच किया जाएगा।

अगर आपका भी सपना इस परीक्षा में सफल होकर शिक्षक बनने का है तो आपको आज ही सफलता डॉट कॉम की मदद लेनी चाहिए। दरअसल सफलता डॉट कॉम ने लेटेस्ट पैटर्न के अनुसार अभ्यर्थियों को CTET की कम्प्लीट तैयारी करवाने के लिए एक खास कोर्स की शुरुआत की है।

आप इस लिंक CTET Detailed Course: Join Now पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं और घर बैठे एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में CTET की कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं।

Also Read This:  IB Assistant Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए निकली इंटेलिजेंस ब्यूरो के इन पदों पर भर्ती, ऐसे कर सकते है अप्लाई

 


बेफिक्र होकर दें प्रश्नों का जवाब 


CTET 2022 में हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थी बेफिक्र होकर प्रश्नों का जवाब दें सकते हैं। दरअसल ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था नहीं लागू होगी।

गौरतलब है कि CTET के प्रत्येक पेपर में अभ्यर्थियों से 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही पिछले साल की तरह इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी।

 

इसमें कितने अभ्यर्थी लेते हैं हिस्सा 


CTET 2021 के प्राथमिक स्तर की परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 18,92,276 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 14,95,511 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

जबकि CTET 2021 के उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 16,62,886 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 12,78,165 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे

कितना लगेगा आवेदन शुल्क 


CTET 2022 के पेपर एक या पेपर दो में से किसी एक पेपर में शामिल होने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 और एससी/एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा।

जबकि दोनों पेपर में शामिल होने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1200 और एससी/एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा।

सफलता के साथ करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी 


सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता डॉट कॉम द्वारा इस वक्त SBI PO, CTET, SSC GD समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है।

आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

click here to join our whatsapp group